शोभना शर्मा। राजस्थान में मॉनसून लौटने से पहले एक बार फिर बादलों ने डेरा डाल दिया है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने दो अलग-अलग सिस्टम के चलते राज्य के कई हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने मंगलवार को जयपुर सहित 23 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है, जो आगामी 3 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इस दौरान हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
बंगाल और अरब सागर में सक्रिय सिस्टम
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, फिलहाल दो बड़े सिस्टम सक्रिय हैं। पहला बंगाल की खाड़ी में बना लो-प्रेशर क्षेत्र है और दूसरा अरब सागर में गुजरात के पास खंभात की खाड़ी के आसपास बना लो-प्रेशर सिस्टम। इसके अतिरिक्त उत्तरी हरियाणा और आसपास के क्षेत्र में एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) भी बना हुआ है। इन सभी मौसमीय परिस्थितियों का असर सीधे राजस्थान पर पड़ रहा है। मौसम विभाग ने बताया कि अरब सागर वाला सिस्टम आने वाले 3-4 दिनों तक दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के इलाकों में सक्रिय रहेगा। इसके चलते भारी से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, बंगाल की खाड़ी वाला सिस्टम पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राजस्थान में सक्रिय है और 2-3 दिन तक इसका असर जारी रहेगा।
बारिश से मौसम में ठंडक
सोमवार और मंगलवार को हुई बारिश से राजस्थान के कई हिस्सों में मौसम सुहावना हो गया है। प्रतापगढ़, डूंगरपुर, जोधपुर, बूंदी और बांसवाड़ा में करीब 1 इंच तक पानी बरसा। बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई और तापमान में गिरावट दर्ज की गई। नागौर जिले में सोमवार रात साढ़े आठ बजे बारिश शुरू हुई और मंगलवार सुबह सवा पाँच बजे करीब 20 मिनट तक तेज बारिश हुई। इसके बाद भी रिमझिम का दौर जारी रहा। इंदिरा कॉलोनी समेत जिला मुख्यालय के कई हिस्सों में लगातार बूंदाबांदी होती रही। बीकानेर में सुबह पाँच बजे हल्की बारिश हुई। सीकर जिले में 22 दिनों बाद आज सुबह 6:30 बजे बारिश दर्ज की गई। यहां घने बादल छाए हुए हैं और बिजली चमक रही है। बारिश से मौसम ठंडा हो गया है। फतेहपुर में 29 मिमी वर्षा दर्ज की गई और कस्बे के छतरियां बस स्टैंड पर जलभराव की स्थिति बन गई।
किन जिलों में अलर्ट?
मौसम विभाग ने जयपुर, अलवर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर और जोधपुर संभाग के विभिन्न जिलों में अगले तीन दिनों तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें से कई स्थानों पर मेघगर्जन और बिजली चमकने की भी संभावना है। विशेष रूप से कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जयपुर, अजमेर और जोधपुर संभाग में 30 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच अच्छी बारिश होने का अनुमान है।
पिछले 24 घंटे का वर्षा आंकड़ा
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राजस्थान के विभिन्न जिलों में निम्नलिखित वर्षा दर्ज की गई:
बांसवाड़ा – 9 मिमी
बूंदी (केशवरायपाटन) – 3 मिमी
बूंदी शहर – 4 मिमी
डूंगरपुर – 5 मिमी
कोटा (दीगोद) – 19 मिमी
प्रतापगढ़ (दलोत) – 22 मिमी
प्रतापगढ़ (अरनोद) – 17 मिमी
प्रतापगढ़ (सुहागपुरा) – 10 मिमी
जोधपुर (बालेसर) – 5 मिमी
भीलवाड़ा (कारोइकलां) – 6 मिमी
पाली – 2 मिमी
गंगानगर (करणपुर) – 24 मिमी
उदयपुर (झालरा) – 4 मिमी
ये आँकड़े दर्शाते हैं कि बारिश का असर पूरे राज्य के दक्षिणी, पूर्वी और उत्तरी इलाकों में फैला हुआ है।
बारिश और गर्मी का मिला-जुला मौसम
राजस्थान में इन दिनों मौसम का दोहरा रूप देखने को मिल रहा है। पश्चिमी राजस्थान में तेज धूप के कारण गर्मी अपने तेवर दिखा रही है, जबकि पूर्वी राजस्थान में लगातार बारिश हो रही है। सोमवार को पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में तापमान 38 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। जैसलमेर में सर्वाधिक 39.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। गंगानगर में 38.6, लूणकरणसर में 38.5, चूरू और बाड़मेर में 38 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। प्रदेश के 17 जिलों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा।
फसलों और किसानों पर असर
इस समय राज्य में खरीफ फसलों की कटाई का समय नज़दीक आ रहा है। ऐसे में देर से हो रही बारिश किसानों के लिए दोहरा असर ला सकती है। जहां एक ओर यह नमी फसलों को मजबूती दे सकती है, वहीं लगातार बारिश से खेतों में जलभराव की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है। मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे फसल कटाई और भंडारण में सावधानी बरतें।
पर्यटन और आम जीवन पर असर
जयपुर, उदयपुर और अजमेर जैसे पर्यटन स्थलों पर हो रही बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है। पर्यटक बारिश में भीगते हुए इन शहरों की खूबसूरती का आनंद ले रहे हैं। दूसरी ओर, अचानक बदलते मौसम के कारण यातायात व्यवस्था पर भी असर पड़ रहा है। कई जिलों में सुबह से ही बादलों के कारण रोशनी कम होने और सड़कों पर पानी भरने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग की चेतावनी
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में मौसम सक्रिय रहेगा। कहीं-कहीं मेघगर्जन और बिजली गिरने की संभावना है, इसलिए ग्रामीण इलाकों के लोगों और किसानों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
राजस्थान में बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के सिस्टम के कारण बारिश का नया दौर शुरू हो गया है। आने वाले दिनों में मौसम और भी सक्रिय रहेगा और कई जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने 23 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। यह बारिश जहां तापमान में गिरावट और ठंडक लेकर आई है, वहीं किसानों के लिए चुनौती भी बन सकती है।


