शोभना शर्मा। बॉलीवुड की मशहूर निर्माता-निर्देशक और टीवी क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर शुक्रवार को राजस्थान के अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचीं। उन्होंने यहां ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर चादर चढ़ाई और फूल पेश किए। जुमे की नमाज से पहले हुई इस विशेष जियारत में एकता कपूर के साथ उनकी टीम के कुछ सदस्य भी मौजूद रहे। दरगाह के खादिम सैयद इमरान चिश्ती ने उन्हें दरगाह की जियारत कराई और सैयद गुलफाम चिश्ती ने तबर्रुक भेंट किया।
पैन इंडिया प्रोजेक्ट ‘वरुषभा’ की सफलता के लिए दुआ
एकता कपूर ने इस मौके पर अपनी आने वाली पैन इंडिया फिल्म ‘वरुषभा’ (Varushabha) की सफलता के लिए विशेष दुआ मांगी। उन्होंने दरगाह पर करीब 15 मिनट बिताए और अपने परिवार की सलामती के साथ-साथ फिल्म की कामयाबी के लिए ख्वाजा साहब के दर पर अर्ज़ की। परंपरा के अनुसार उन्होंने दरगाह में मन्नत का धागा भी बांधा। दरगाह खादिम हाजी सैयद इमरान चिश्ती ने बताया कि कपूर परिवार का अजमेर शरीफ से गहरा रिश्ता रहा है। जब भी एकता कपूर कोई नया प्रोजेक्ट शुरू करती हैं या नई फिल्म रिलीज करती हैं, तो उसकी सफलता के लिए दरगाह पर चादर चढ़ाना और दुआ मांगना उनकी परंपरा रही है।
बेटे और भतीजे के लिए विशेष दुआ
दरगाह के खादिम हाजी सैयद अब्दुल गनी चिश्ती उर्फ कल्लू मियां ने जानकारी दी कि एकता कपूर ने इस बार सिर्फ अपनी फिल्म ही नहीं, बल्कि अपने परिवार के लिए भी दुआ कराई। उन्होंने अपने बेटे रवि कपूर और भतीजे लक्ष्य कपूर के लिए विशेष दुआ मांगी। इसके साथ ही उन्होंने अपने पूरे परिवार के सुख-समृद्धि, व्यवसाय की तरक्की और पूरे देश में शांति-सद्भाव के लिए भी प्रार्थना की।
फिल्म “वरुषभा” की स्टारकास्ट और रिलीज़
एकता कपूर का बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट “वरुषभा” 16 अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रहा है। यह फिल्म पैन इंडिया स्तर पर रिलीज होगी और इसमें साउथ और बॉलीवुड के कलाकारों का बेहतरीन संगम देखने को मिलेगा। फिल्म में सुपरस्टार मोहनलाल, निर्देशक-एक्टर समरजीत लंकेश, अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी, अभिनेता सिद्दीकी, नयन सारिका और नेहा सक्सेना मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म अपनी स्टारकास्ट और भव्य प्रोडक्शन के कारण पहले से ही चर्चा में है।