latest-newsभीलवाड़ाराजनीतिराजस्थान

सीएम भजनलाल बोले- अब राजस्थान में जबरन धर्म परिवर्तन असंभव

सीएम भजनलाल बोले- अब राजस्थान में जबरन धर्म परिवर्तन असंभव

शोभना शर्मा। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने साफ शब्दों में कहा है कि अब प्रदेश में जबरन धर्म परिवर्तन किसी भी स्थिति में संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले लव जिहाद और धर्म परिवर्तन जैसी घटनाएं सामने आती थीं, जिनमें बहला-फुसलाकर बहन-बेटियों को ले जाया जाता था। लेकिन भाजपा सरकार ने इस पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाए हैं और कानून बनाकर यह सुनिश्चित किया है कि कोई भी व्यक्ति जबरन धर्म परिवर्तन न कर सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कोई इस तरह की हरकत करता है तो कानून उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा और वह बच नहीं पाएगा। सीएम शर्मा रविवार को नगर निगम सभागार में आयोजित शहरी सेवा शिविर में पट्टा और चेक वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

शहरी सेवा शिविर में जनता से संवाद

सीएम भजनलाल शर्मा ने शिविर का अवलोकन करते हुए कहा कि भाजपा सरकार का उद्देश्य जनता को योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाना है। उन्होंने गर्भवती महिला को पोषक आहार का पैकेट भेंट किया, एक बालिका को स्वर्णप्राशन की खुराक दी और एक नन्हें बालक से केक कटवाकर उसे अपने हाथों से खिलाया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने हमीरगढ़ नगर पालिका में आयोजित शहरी सेवा शिविर का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को परखा।

भारत की बदलती तस्वीर

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हिंदुस्तान दुनिया के मानचित्र पर नई पहचान बना रहा है। हमारी जीडीपी ग्रोथ रेट, डिजिटल इकोनॉमी और स्टार्टअप इकोसिस्टम तेजी से आगे बढ़ रहा है। विदेशी कंपनियां भारत में निवेश करना चाहती हैं क्योंकि उन्हें भरोसा है कि यहां का माहौल व्यापार और विकास के लिए उपयुक्त है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय किसान, मजदूर, युवा और महिलाएं उपेक्षित थे, लेकिन भाजपा सरकार ने समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाने का काम किया है। विशेष रूप से महिलाओं को सम्मान और किसानों को सहयोग देकर पार्टी ने प्रदेश में परिवर्तन का संदेश दिया है।

हमीरगढ़ हवाई पट्टी पर फ्लाइंग स्कूल का शुभारम्भ

नगर निगम सभागार में कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हमीरगढ़ हवाई पट्टी पर फ्लाइंग स्कूल का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि यह फ्लाइंग स्कूल राजस्थान के युवाओं को नई संभावनाओं से जोड़ेगा और राज्य को विमानन क्षेत्र में नई पहचान दिलाएगा।

भाजपा सरकार की प्राथमिकता

सीएम शर्मा ने अपने संबोधन में दोहराया कि भाजपा सरकार का मकसद जनता की सुरक्षा और विकास सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि जबरन धर्म परिवर्तन रोकने के लिए कानून बनाकर सरकार ने महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित की है। वहीं, विकास योजनाओं के जरिए किसानों, मजदूरों और युवाओं को नई ताकत दी जा रही है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading