latest-newsदेशबांसवाड़ाराजनीतिराजस्थान

प्रधानमंत्री मोदी देंगे बांसवाड़ा से 1.08 लाख करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री मोदी देंगे बांसवाड़ा से 1.08 लाख करोड़ की सौगात

शोभना शर्मा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर, 2025 को राजस्थान के बांसवाड़ा दौरे पर आ रहे हैं। इस मौके पर वे राज्य को 1.08 लाख करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का तोहफा देंगे। मोदी का यह दौरा राजस्थान के ऊर्जा, जल संसाधन, परिवहन और रोजगार जैसे अहम क्षेत्रों में नई दिशा देने वाला साबित होगा। इसे राज्य की आधारभूत संरचना को मजबूत करने और सर्वांगीण विकास को गति देने के लिए एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।

ऊर्जा क्षेत्र को मिलेगा बड़ा लाभ

प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे में ऊर्जा से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसमें सबसे बड़ी घोषणा होगी 2,800 मेगावाट क्षमता वाला माही बांसवाड़ा एटॉमिक पावर प्रोजेक्ट, जिसकी लागत लगभग ₹42,000 करोड़ है। यह परियोजना राजस्थान को न्यूक्लियर एनर्जी सेक्टर में नई पहचान दिलाएगी।

इसके साथ ही, बीकानेर में 590 मेगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी परियोजना और जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही, नागौर और बीकानेर जिलों में 15.5 गीगावाट क्षमता की पावर ट्रांसमिशन लाइन का भी शिलान्यास होगा।

मोदी 1,400 मेगावाट क्षमता वाली सोलर एनर्जी परियोजनाओं और 925 मेगावाट नोख सोलर पार्क का भी लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा, पीएम कुसुम-सी योजना के तहत ₹3,132 करोड़ की लागत से 895 मेगावाट डिसेंट्रलाइज्ड सोलर पावर प्लांट को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। इन योजनाओं के बाद राजस्थान देश का प्रमुख सोलर एनर्जी हब बनकर उभरेगा।

जल संसाधनों और सिंचाई पर फोकस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांसवाड़ा दौरे में जल संसाधन क्षेत्र को भी नई सौगात देंगे। वे 12 जिलों में 15 पेयजल परियोजनाओं की नींव रखेंगे, जिनकी कुल लागत ₹5,884 करोड़ है। इन योजनाओं से लाखों लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।

इसके साथ ही, ईसरदा बांध और धौलपुर लिफ्ट व सिंचाई परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया जाएगा। इन योजनाओं से किसानों को पानी की समस्या से राहत मिलेगी और कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी। जल संसाधन विभाग की ₹20,833 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण भी इस दौरे का हिस्सा होगा।

परिवहन और रेल नेटवर्क को मजबूती

राजस्थान के परिवहन नेटवर्क को मजबूत करने के लिए भी पीएम मोदी बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। भरतपुर में दो फ्लाईओवर और एक पुल का शिलान्यास किया जाएगा। साथ ही, 119 अटल प्रगति पथ का भी निर्माण शुरू होगा, जो राज्य में सड़क नेटवर्क को नई दिशा देगा।

रेलवे सेक्टर में भी अहम कदम उठाए जाएंगे। पीएम मोदी बीकानेर-दिल्ली कैंट और जोधपुर-दिल्ली कैंट के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस और उदयपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इन ट्रेनों से राजस्थान की कनेक्टिविटी दिल्ली और उत्तरी राज्यों से और मजबूत होगी।

युवाओं के लिए रोजगार के अवसर

इस दौरे का सबसे बड़ा आकर्षण युवाओं को रोजगार का तोहफा होगा। प्रधानमंत्री मोदी 15,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। यह पहल राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी राहत है। इससे न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि युवाओं की सीधी भागीदारी राजस्थान के विकास में सुनिश्चित होगी।

राजस्थान के लिए ऐतिहासिक दिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बांसवाड़ा दौरा राजस्थान के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट से लेकर सोलर एनर्जी, जल संसाधन से लेकर सड़क और रेल नेटवर्क तथा युवाओं को रोजगार जैसी घोषणाओं ने इसे विशेष बना दिया है। कुल मिलाकर, 25 सितंबर का यह दिन राजस्थान के लिए ऐतिहासिक होगा, जब राज्य को 1.08 लाख करोड़ की परियोजनाओं का लाभ मिलेगा।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading