मनीषा शर्मा। राजस्थान सरकार ने राज्य में औद्योगिक विकास और निवेश को आकर्षित करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में मंत्रियों और शीर्ष अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही दुबई, अबू धाबी और बहरीन में रोड शो करने जा रहा है। सरकार का लक्ष्य प्रवासी राजस्थानियों को निवेश की मुख्य धारा से जोड़ना है, ताकि उनका अनुभव, नेटवर्क और संसाधन राज्य की अर्थव्यवस्था और उद्योगों को नई ऊँचाइयों तक ले जा सके।
प्रवासी राजस्थानियों पर फोकस
सरकार का मानना है कि प्रवासी राजस्थानी समाज केवल सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि निवेश और उद्योग जगत में भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है। इसीलिए यूएई और अन्य खाड़ी देशों में रह रहे प्रवासी संगठनों से संपर्क साधा जा रहा है। प्रवासी समाज की सक्रिय भागीदारी राज्य में रोजगार, तकनीकी सहयोग और औद्योगिक विकास के लिए एक मजबूत आधार तैयार कर सकती है।
राइजिंग राजस्थान पार्टनरशिप कॉन्क्लेव से जुड़ा रोड शो
दिसंबर 2025 में जयपुर में होने वाला राइजिंग राजस्थान पार्टनरशिप कॉन्क्लेव इस पहल का केंद्र बिंदु है। कॉन्क्लेव का पहला दिन, 9 दिसंबर, प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन को समर्पित होगा, जिसमें विदेशों से आए प्रतिनिधियों से संवाद होगा। अगले दिन घरेलू और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के साथ सीधा संवाद होगा। सरकार का मानना है कि यह कॉन्क्लेव न केवल निवेश बल्कि ग्लोबल कनेक्टिविटी के लिहाज से भी महत्वपूर्ण साबित होगा।
जुड़ाव मजबूत करने के लिए राज्यवार जिम्मेदारी
राजस्थान फाउंडेशन ने प्रवासी समाज से जुड़ाव मजबूत करने के लिए नई रणनीति अपनाई है। इसके तहत राजस्थान के उद्योगपतियों, प्रबुद्ध वर्ग और संगठन प्रमुखों को अलग-अलग राज्यों की जिम्मेदारी दी गई है। उदाहरण के तौर पर, पश्चिम बंगाल और बिहार में प्रवासी समाज के साथ समन्वय की जिम्मेदारी अंतरराष्ट्रीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल को सौंपी गई है।
4.25 लाख करोड़ के प्रस्ताव धरातल पर
सरकार ने निवेश के क्षेत्र में अब तक 4.25 लाख करोड़ रुपए से अधिक के एमओयू (MoU) को धरातल पर उतारा है। अगले तीन महीनों को सरकार के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। सभी विभागों को निवेश कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। इनमें ऊर्जा विभाग की भूमिका विशेष रूप से महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि बड़े पैमाने पर ऊर्जा परियोजनाओं में निवेश की संभावना है।
विदेश दौरे की रूपरेखा
दुबई, अबू धाबी और बहरीन में होने वाले रोड शो के लिए प्रतिनिधि मंडल की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ एक उपमुख्यमंत्री, उद्योग मंत्री, मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव, उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव, राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त और ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन आयुक्त शामिल रहेंगे। यह दौरा करीब एक सप्ताह का होगा और इसकी जानकारी संबंधित दूतावासों को भेजी जा चुकी है।
भजनलाल सरकार की देश में भी रोड शो की तैयारी
राजस्थान सरकार केवल विदेशों में ही नहीं, बल्कि देश के प्रमुख औद्योगिक और कारोबारी शहरों में भी रोड शो करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए दिल्ली, हैदराबाद, सूरत और कोलकाता को चिह्नित किया गया है। सरकार का उद्देश्य है कि न केवल प्रवासी बल्कि घरेलू निवेशक भी राजस्थान को उद्योगों के लिए एक सुरक्षित और आकर्षक गंतव्य मानें।