मनीषा शर्मा। राजस्थान पुलिस की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 की शुरुआत शनिवार से हो चुकी है। इस परीक्षा को लेकर प्रदेशभर में अभ्यर्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला। राज्य के 9 जिला मुख्यालयों पर आयोजित इस लिखित परीक्षा में पहले दिन 76,800 से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया। पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के अतिरिक्त महानिदेशक बिपिन कुमार पाण्डेय ने जानकारी दी कि कुल 1,05,846 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। इनमें से लगभग 72.56 प्रतिशत उम्मीदवारों ने परीक्षा में उपस्थिति दर्ज कराई।
इस भर्ती के लिए 10,000 पद विज्ञापित किए गए हैं, जिनमें से 1,469 पद दूरसंचार कांस्टेबल के लिए आरक्षित हैं। यह परीक्षा प्रदेश की सबसे बड़ी पुलिस भर्तियों में से एक मानी जा रही है।
परीक्षा केंद्रों पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था
परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए पुलिस विभाग ने कई स्तरों पर सख्त कदम उठाए। कुल 280 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। सभी परीक्षा केंद्रों की लाइव मॉनिटरिंग पुलिस मुख्यालय स्थित नियंत्रण कक्ष से की गई, जहां आईटी प्रशिक्षित अधिकारियों की विशेष टीम तैनात रही।
एडीजी पाण्डेय के अनुसार, हर अभ्यर्थी की मैनुअल चेकिंग और हैंड-हेल्ड मेटल डिटेक्टर से सघन तलाशी ली गई। साथ ही, परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश से पहले बायोमेट्रिक सत्यापन भी अनिवार्य किया गया।
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पूरी तरह प्रतिबंधित
परीक्षा की गोपनीयता और शुचिता को बरकरार रखने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए थे। मोबाइल फोन, पेजर, ब्लूटूथ या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर पूरी तरह रोक थी।
परीक्षा सामग्री को सुरक्षित रखने के लिए अस्थाई ट्रेजरी रूम बनाए गए थे। इन कमरों पर सीसीटीवी की निगरानी और हथियारबंद गार्डों की सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा परीक्षा सामग्री की लोडिंग और अनलोडिंग की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की गई।
नकल माफिया पर सख्त नजर
पुलिस विभाग ने इस परीक्षा में नकल रोकने के लिए विशेष तैयारी की। एडीजी पाण्डेय ने बताया कि नकल माफिया और स्मार्ट गैजेट्स का इस्तेमाल करने वाले गिरोहों पर विशेष निगरानी रखी गई। इसके लिए खुफिया तंत्र को भी सक्रिय किया गया।
इन सख्त उपायों की वजह से परीक्षा का माहौल पूरी तरह सुरक्षित और निष्पक्ष रहा। परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी या बड़े व्यवधान की कोई खबर सामने नहीं आई।
दूसरे दिन भी दो पारियों में परीक्षा
पुलिस भर्ती बोर्ड ने बताया कि यह परीक्षा दो दिनों में आयोजित की जा रही है। पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी परीक्षा दो पारियों में होगी। बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की मौजूदगी को देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने सभी जिलों में व्यापक इंतजाम किए हैं।