मनीषा शर्मा। आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज हर भारतीय नागरिक के लिए सबसे अहम दस्तावेजों में से एक है। चाहे बैंक में अकाउंट खोलना हो, सरकारी योजना का लाभ लेना हो, नया सिम कार्ड लेना हो या फिर किसी भी प्रकार की पहचान संबंधी जरूरत, आधार कार्ड की मांग हर जगह होती है। हालांकि कई बार ऐसा होता है कि अचानक आधार कार्ड की कॉपी की जरूरत पड़ जाए और हमारे पास उसका प्रिंट या हार्ड कॉपी न हो। इस समस्या को हल करने के लिए सरकार ने अब आधार कार्ड को और भी आसान तरीके से उपलब्ध कराने की शुरुआत कर दी है।
अब आप सीधे WhatsApp पर अपना डिजिटल आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए किसी जटिल प्रोसेस या लंबी प्रक्रिया की जरूरत नहीं है। MyGov Helpdesk चैटबॉट की मदद से यह सुविधा शुरू की गई है, जिसके जरिए आप सुरक्षित तरीके से आधार कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
MyGov Helpdesk चैटबॉट से मिलेगी सुविधा
सरकार ने इस सुविधा को लोगों की सुविधा और आसान पहुंच के लिए शुरू किया है। MyGov Helpdesk नामक यह चैटबॉट पहले से ही कई सरकारी सेवाएं प्रदान करता है। अब इसमें Digital Aadhaar Download का विकल्प भी शामिल कर दिया गया है।
यह चैटबॉट सीधे DigiLocker से जुड़ा हुआ है। DigiLocker सरकार का आधिकारिक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जहां आधार सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, मार्कशीट आदि सुरक्षित रूप से स्टोर किए जाते हैं। ऐसे में WhatsApp पर आधार डाउनलोड करते समय किसी प्रकार की सुरक्षा चिंता नहीं होती क्योंकि दस्तावेज पूरी तरह सुरक्षित रहते हैं।
WhatsApp पर आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका
WhatsApp पर आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
सबसे पहले अपने मोबाइल में MyGov Helpdesk का नंबर +91-9013151515 सेव करें।
अब WhatsApp खोलकर इस नंबर पर Hi या Namaste लिखकर भेजें।
इसके बाद आपके सामने कई सरकारी सेवाओं की लिस्ट आ जाएगी।
यहां से Digital Aadhaar Download का विकल्प चुनें।
अब आपको अपना आधार नंबर डालना होगा और उसे वेरिफाई करना होगा।
आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। इस OTP को WhatsApp पर डालकर कन्फर्म करें।
जैसे ही वेरिफिकेशन पूरा होगा, आपका आधार कार्ड PDF फॉर्मेट में सीधे WhatsApp चैट पर उपलब्ध हो जाएगा।
जब चाहें तब करें इस्तेमाल
एक बार आधार कार्ड WhatsApp पर डाउनलोड हो जाने के बाद आप इसे कभी भी एक्सेस कर सकते हैं। चाहे आपको किसी को डॉक्यूमेंट भेजना हो या तुरंत प्रिंट निकालना हो, WhatsApp से यह काम कुछ ही सेकंड में हो जाएगा।
इससे पहले आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करना होता था, कैप्चा भरना पड़ता था और कई बार सर्वर की समस्या का भी सामना करना पड़ता था। लेकिन अब WhatsApp के जरिए आधार कार्ड तुरंत और आसानी से उपलब्ध हो जाएगा।
क्यों है यह सुविधा खास?
तेजी और सुविधा: अब आधार कार्ड पाने के लिए वेबसाइट या ऐप की जरूरत नहीं, सिर्फ WhatsApp काफी है।
सुरक्षा: DigiLocker इंटीग्रेशन की वजह से डॉक्यूमेंट पूरी तरह सुरक्षित हैं।
24×7 उपलब्धता: आप कभी भी और कहीं से भी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
अन्य सेवाएं भी उपलब्ध: MyGov Helpdesk चैटबॉट सिर्फ आधार ही नहीं, बल्कि अन्य सरकारी सेवाओं की जानकारी भी देता है।