latest-newsदेशराजस्थान

राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025: पहली बार AI निगरानी

राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025: पहली बार AI निगरानी

मनीषा शर्मा। राजस्थान पुलिस की प्रतिष्ठित कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 13 और 14 सितंबर को आयोजित होने जा रही है। इस परीक्षा में करीब लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा को पारदर्शी और नकल-मुक्त बनाने के लिए प्रशासन ने इस बार बेहद सख्त सुरक्षा व्यवस्था लागू की है। SOG (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) और ATS (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) ने साफ कर दिया है कि परीक्षा में कोई भी संदिग्ध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

SOG-ATS की चेतावनी और अपील

ADG SOG/ATS वी.के. सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोई भी अभ्यर्थी या बाहरी व्यक्ति चालाकी करने की कोशिश करेगा तो पुलिस की नज़र से नहीं बच पाएगा। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की कि यदि परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत SOG हेल्पलाइन पर सूचना दें।

सिंह ने यह भी बताया कि कई दिनों तक प्रदेशभर में डिकॉय ऑपरेशन चलाए गए और परीक्षा से जुड़े ठगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। यानी इस बार उम्मीदवारों को न केवल नकलचियों बल्कि फर्जीवाड़ा करने वालों से भी पूरी तरह सावधान रहना होगा।

परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था

ADG बिपिन पांडे ने परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की।

  • स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।

  • परीक्षा केंद्रों के सुपरिटेंडेंट को भी केवल की-पैड मोबाइल इस्तेमाल करने की अनुमति होगी।

  • परीक्षा कक्ष के अंदर केवल दो पुलिसकर्मी ही रहेंगे, बाकी सुरक्षा कर्मी बाहर तैनात होंगे।

  • सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी पुलिस मुख्यालय के कंट्रोल रूम से होगी।

  • सभी उम्मीदवारों को प्रवेश से पहले बायोमेट्रिक जांच से गुजरना होगा।

  • केंद्रों पर जैमर लगाए गए हैं ताकि किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का इस्तेमाल न हो सके।

पहली बार AI निगरानी का प्रयोग

इस परीक्षा की सबसे खास बात यह है कि पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल का इस्तेमाल किया जाएगा। हर केंद्र पर AI सिस्टम लगातार निगरानी रखेगा।

  • परीक्षा केंद्र के सुपरीटेंडेंट रूम में केवल 5 व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी।

  • यदि पांच से अधिक लोग वहां प्रवेश करेंगे तो AI टूल तुरंत अलर्ट जारी करेगा

  • इस तकनीक से परीक्षा की सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।

प्रश्नपत्रों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान

प्रशासन ने प्रश्नपत्रों की सुरक्षा को लेकर भी 9-लेवल पैकिंग सिस्टम लागू किया है।

  • प्रश्नपत्रों को ट्रेज़री रूम में रखा गया है, जहां सीसीटीवी कैमरे और हथियारबंद गार्ड तैनात हैं।

  • प्रश्नपत्रों की लोडिंग और अनलोडिंग की प्रक्रिया की पूरी वीडियोग्राफी की जाएगी।

  • किसी भी स्तर पर लापरवाही या गड़बड़ी होने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

उम्मीदवारों को ठगों से सावधान रहने की सलाह

SOG और ATS ने अभ्यर्थियों को चेताया है कि वे फर्जी एजेंटों या ठगों के झांसे में न आएं। परीक्षा में सफलता का एकमात्र रास्ता कड़ी मेहनत है। किसी भी तरह का शॉर्टकट या नकल की कोशिश न केवल परीक्षा से बाहर कर सकती है, बल्कि आपराधिक कार्रवाई भी हो सकती है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading