शोभना शर्मा। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने शिक्षा जगत के अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ा अवसर उपलब्ध कराया है। आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए लेक्चरर और कोच के कुल 3225 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 12 सितंबर 2025 (शुक्रवार) तय की गई है। ऐसे में जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे तुरंत RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें, क्योंकि उसके बाद यह अवसर हाथ से निकल जाएगा।
विषयवार पदों का विवरण
लेक्चरर पदों में सबसे अधिक सीटें हिंदी विषय में निकली हैं।
हिंदी – 710 पद
कॉमर्स – 430 पद
पॉलिटिकल साइंस – 350 पद
इसके अलावा इतिहास, भूगोल, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी, मैथ्स, संगीत, शारीरिक शिक्षा और अन्य विषयों में भी पद शामिल हैं। कोच के पद विभिन्न खेलों जैसे एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, कबड्डी और टेबल टेनिस के लिए निकाले गए हैं।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 1 जनवरी 2026 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आयोग ने कुछ विशेष परिस्थितियों में अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी है।
जहां छूट नहीं मिलेगी
हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, राजस्थानी, पंजाबी, उर्दू, इतिहास, पॉलिटिकल साइंस, भूगोल, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, होम साइंस, केमेस्ट्री, फिजिक्स, गणित, बायोलॉजी, कॉमर्स, ड्राइंग, म्यूजिक और शारीरिक शिक्षा विषयों के लिए आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। इन विषयों पर अधिकतम आयु सीमा में कोई अतिरिक्त छूट नहीं मिलेगी।
जहां छूट मिलेगी
पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन: इसके लिए पिछली भर्ती 2022 में हुई थी, जिसमें आयु की गणना 1 जनवरी 2023 तक की गई थी। इस बार पात्र अभ्यर्थियों को 2 वर्ष की अतिरिक्त आयु छूट मिलेगी।
कोच पद (एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, कबड्डी, टेबल टेनिस): इन पदों पर पिछला विज्ञापन नवंबर 2021 से पहले जारी हुआ था। इस बार पात्र उम्मीदवारों को 3 वर्ष की अतिरिक्त आयु सीमा छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया और परीक्षा
भर्ती परीक्षा का आयोजन आयोग द्वारा प्रस्तावित 31 मई से 16 जून 2026 के बीच किया जाएगा। यह परीक्षा मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) आधारित होगी और ऑफलाइन/ऑनलाइन दोनों माध्यमों से आयोजित की जा सकती है। विस्तृत पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न आयोग की वेबसाइट पर अलग से जारी किया जाएगा।
आवेदन कैसे करें
इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अंतिम तिथि से पहले आवेदन पूरा करना अनिवार्य है। उम्मीदवारों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि आवेदन फॉर्म में दी गई सभी जानकारी सही और प्रमाणिक हो।
RPSC की अन्य भर्ती प्रक्रियाएं भी जारी
लेक्चरर-कोच भर्ती के साथ-साथ RPSC की अन्य भर्ती प्रक्रियाएं भी चल रही हैं:
सीनियर टीचर भर्ती-2025: माध्यमिक शिक्षा विभाग में 10 विषयों के लिए 6,500 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन प्रक्रिया 19 अगस्त से शुरू होकर 17 सितंबर 2025 तक चलेगी। परीक्षा का आयोजन जुलाई 2026 में प्रस्तावित है।
एग्रीकल्चर लेक्चरर (स्कूल शिक्षा) भर्ती: कुल 500 पदों के लिए आवेदन 4 सितंबर से शुरू हो चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर 2025 रात 12 बजे तक है।