शोभना शर्मा। राजस्थान के उदयपुर जिले में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सोमवार तड़के एक बड़ा हादसा उस समय हुआ जब नेशनल हाईवे-58E पर झाड़ोल क्षेत्र में भारी लैंडस्लाइड हो गया। पहाड़ से अचानक गिरे मलबे और पत्थरों ने पूरे रास्ते को अवरुद्ध कर दिया, जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया।
इस हादसे के बाद झाड़ोल-उदयपुर मार्ग पूरी तरह ठप हो गया। सुबह 4 बजे से ही दोनों ओर वाहनों की कतारें लगनी शुरू हो गईं। कई यात्री घंटों तक फंसे रहे। सबसे बड़ी दिक्कत यह रही कि अभी तक रास्ता खोलने के लिए प्रशासनिक और तकनीकी सहायता मौके पर नहीं पहुंच पाई थी, जिसके चलते स्थानीय ग्रामीणों ने अपने स्तर पर मलबा हटाने का प्रयास शुरू किया।
बारिश से मची तबाही
उदयपुर में 6 सितंबर से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने इस बार पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। तेज बारिश के कारण जिले में नदियां और नाले उफान पर आ गए। कई पुलिया बह गईं, वहीं निचले इलाकों में घरों में पानी घुस गया। हालात इतने बिगड़ गए कि शहर की आयड़ नदी खतरनाक बहाव के साथ बहने लगी और कई लोग अपने ही घरों में फंस गए।
7 घंटे तक नदी में फंसा युवक
बारिश और बाढ़ के बीच एक युवक का 7 घंटे तक नदी में फंसा रहना सनसनीखेज घटना बन गई। युवक को निकालने के लिए प्रशासन और सेना को मिलकर बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा। सेना ने ड्रोन की मदद से युवक तक मोटी रस्सी पहुंचाई। इसके बाद लाइफ जैकेट और ट्यूब की सहायता से उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस ऑपरेशन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग नदी किनारे मौजूद रहे।
स्कूलों में घोषित हुआ अवकाश
लगातार भारी बारिश और लैंडस्लाइड की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने आदेश जारी किया कि सोमवार, 8 सितंबर को उदयपुर जिले के नगर निगम क्षेत्र को छोड़कर शेष सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा।
इस आदेश के तहत प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालय बंद रहेंगे। जिला प्रशासन ने साफ किया कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है और ऐसे हालात में शिक्षण संस्थानों को खोलने का जोखिम नहीं लिया जा सकता।
हाईवे जाम से यात्रियों को परेशानी
नेशनल हाईवे-58E पर हुए इस लैंडस्लाइड ने कई यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी। झाड़ोल और आसपास के क्षेत्रों से उदयपुर आने-जाने वाले यात्री घंटों तक जाम में फंसे रहे। कई लोग रातभर हाईवे पर ही रुके रहे। इस बीच स्थानीय लोगों ने मलबा हटाने में मदद की ताकि छोटे वाहनों के लिए रास्ता खोला जा सके। प्रशासनिक टीम ने कहा है कि जल्द ही जेसीबी और अन्य संसाधनों की मदद से मार्ग को पूरी तरह साफ कर दिया जाएगा।
प्रशासन अलर्ट मोड पर
उदयपुर में लगातार हो रही बारिश और उसके कारण बने हालात को देखते हुए प्रशासन ने आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट पर रखा है। निचले इलाकों में फंसे लोगों को निकालने और हाईवे पर फंसे यात्रियों को राहत देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। बिजली, पानी और संचार सेवाओं को बहाल रखने के लिए भी विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।


