latest-newsदेशराजनीतिराजस्थान

सचिन पायलट के 48वें जन्मदिन पर आतिशबाजी से गूंजा फलौदी

सचिन पायलट के 48वें जन्मदिन पर आतिशबाजी से गूंजा फलौदी

शोभना शर्मा। राजस्थान की राजनीति में अपनी अलग पहचान रखने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का 48वां जन्मदिन इस बार बेहद खास अंदाज में मनाया गया। पूरे प्रदेशभर में उनके समर्थकों ने अलग-अलग तरीकों से उन्हें शुभकामनाएं दीं, लेकिन फलौदी में हुआ आयोजन सबसे आकर्षण का केंद्र बना। यहां युवाओं ने सचिन पायलट के सम्मान में एक अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें 48 केक काटकर उनका 48वां जन्मदिन मनाया गया।

फलौदी में 48 केक काटे गए

रविवार को फलौदी के शेरसिंह स्टेडियम में सचिन पायलट के जन्मदिन पर खास तैयारियां की गई थीं। यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं और युवाओं ने मिलकर ऐसा नजारा बनाया जो देखने वालों के लिए अविस्मरणीय बन गया। इस मौके पर एक या दो नहीं बल्कि पूरे 48 केक काटे गए, जिनसे पूरे स्टेडियम में जश्न का माहौल छा गया।

कार्यक्रम में मौजूद पीसीसी सचिव महेश व्यास ने बताया कि सचिन पायलट के जन्मदिन पर वार्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन शैतान सिंह स्टेडियम में किया गया था। इसी दौरान पायलट के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए विशेष केक कटिंग कार्यक्रम रखा गया। युवाओं ने मिलकर पूरे जोश के साथ 48 केक काटे और “हैप्पी बर्थडे सचिन पायलट” के नारों से वातावरण गुंजा दिया।

आतिशबाजी से रोशन हुआ स्टेडियम

केक कटिंग के बाद स्टेडियम में जबरदस्त आतिशबाजी की गई। रात के अंधेरे में रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाता स्टेडियम मानो किसी त्योहार का दृश्य प्रस्तुत कर रहा था। चारों ओर चमकती रोशनी और गूंजते पटाखों ने इस आयोजन को बेहद खास बना दिया। कार्यक्रम में फलौदी के अलावा बाप, लोहावट और देचू क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और खेल प्रेमी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर सचिन पायलट को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

प्रदेशभर में समर्थकों ने मनाया जन्मदिन

सिर्फ फलौदी ही नहीं, बल्कि पूरे राजस्थान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पायलट का जन्मदिन अलग-अलग तरीकों से मनाया। कई जगहों पर जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया गया तो कहीं पर रक्तदान शिविर लगाए गए। पायलट समर्थक उनकी सादगी और युवाओं से जुड़ाव को उनकी सबसे बड़ी ताकत बताते हुए जन्मदिन को उत्सव की तरह मना रहे थे।

सांवलिया सेठ मंदिर में मनाया गया मुख्य कार्यक्रम

बता दें कि सचिन पायलट ने रविवार 7 सितंबर को चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया में स्थित मेवाड़ के प्रसिद्ध श्रीकृष्ण धाम सांवलिया सेठ मंदिर में अपना 48वां जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर उन्होंने परिवार और समर्थकों के साथ पूजा-अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।

सचिन पायलट का राजनीतिक सफर

सचिन पायलट राजस्थान के सबसे लोकप्रिय नेताओं में गिने जाते हैं। वह अब तक दो बार सांसद और एक बार विधायक चुने जा चुके हैं। वे केंद्र सरकार में मंत्री और राजस्थान सरकार में उपमुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। वर्तमान में वे टोंक से विधायक और कांग्रेस के महासचिव तथा छत्तीसगढ़ प्रभारी हैं।
राजनीतिक अनुभव और युवाओं से गहरे जुड़ाव के कारण पायलट को कांग्रेस पार्टी में एक महत्वपूर्ण चेहरा माना जाता है। यही कारण है कि उनके जन्मदिन पर न केवल कार्यकर्ता बल्कि आम लोग भी उत्साहपूर्वक शामिल होते हैं।

फलौदी का जश्न बना चर्चा का विषय

फलौदी में आयोजित यह कार्यक्रम इस बार चर्चा का विषय बन गया है। 48वें जन्मदिन पर 48 केक काटना और भव्य आतिशबाजी करना पायलट समर्थकों के जोश और लगाव को दर्शाता है। स्थानीय युवाओं ने बताया कि यह आयोजन सिर्फ जन्मदिन का उत्सव नहीं था, बल्कि यह सचिन पायलट के प्रति उनके विश्वास और सम्मान का प्रतीक था।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading