latest-newsअजमेरउदयपुरडूंगरपुरदेशपालीबाड़मेरबांसवाड़ाराजसमंदराजस्थानसिरोही

राजस्थान में 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

राजस्थान में 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

शोभना शर्मा। राजस्थान में मानसून इस बार अपना प्रचंड रूप दिखा रहा है। प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश ने आमजन के सामने बड़ी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। सिरोही, बाड़मेर, जालोर और उदयपुर समेत कई जिलों में नदियां, तालाब और बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं। पानी की निकासी के लिए बांधों के गेट खोलने के बाद निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

जयपुर मौसम केंद्र ने सोमवार, 08 सितंबर को राजस्थान के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि कुछ जिलों में येलो अलर्ट दिया गया है। भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश जारी किया गया है।

बाड़मेर में 12वीं तक स्कूल बंद

मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए बाड़मेर जिला प्रशासन ने सोमवार को जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों और 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित की है। जिला कलेक्टर टीना डाबी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि छात्रों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए 08 सितंबर को सभी स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि, शिक्षकों और विद्यालय स्टाफ को समय पर विद्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। बाड़मेर जिले में सोमवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।

उदयपुर के स्कूलों में अवकाश

उदयपुर में भी मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इसके चलते जिला प्रशासन ने 08 सितंबर को प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी राजकीय और निजी विद्यालयों (नगर निगम उदयपुर परिसीमा के विद्यालयों को छोड़कर) तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश दिया है। जिला प्रशासन ने साफ किया कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर किसी तरह का जोखिम नहीं लिया जाएगा।

सिरोही में ऑरेंज अलर्ट, स्कूल बंद

सिरोही जिले में बीते 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। मौसम विभाग ने जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिला प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए सोमवार को सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। इससे पहले रविवार को भी कई इलाकों में बारिश के कारण यातायात बाधित रहा था।

बालोतरा में भी सभी शिक्षण संस्थान बंद

मौसम विभाग ने बालोतरा के लिए भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिला प्रशासन ने आदेश दिया है कि 08 सितंबर को कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश रहेगा। इसके साथ ही सभी आंगनवाड़ी केंद्र भी बंद रखने का निर्देश दिया गया है।

12 जिलों में अलर्ट जारी

जयपुर मौसम केंद्र ने जानकारी दी है कि राजस्थान के कुल 12 जिलों में सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट है। इनमें बाड़मेर, सिरोही, जालोर, उदयपुर, बालोतरा, पाली, जालर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ शामिल हैं। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले एक सप्ताह के भीतर बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है, लेकिन फिलहाल दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा।

बांध और नदियों का जलस्तर बढ़ा

लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश में कई बांधों और नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। बाड़मेर और जालोर जिलों में कई छोटे-बड़े बांधों के गेट खोलने पड़े हैं। इससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से नदी-नालों और ओवरफ्लो हो रहे बांधों के आसपास न जाएं।

प्रशासन अलर्ट मोड पर

भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं। राहत एवं बचाव दलों को संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है। साथ ही बिजली और पेयजल सप्लाई को सुचारु बनाए रखने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading