latest-newsअजमेरक्राइमराजस्थान

मेयो कॉलेज के PTI टीचर ने बीमारी और फीस के नाम पर हड़पे 8.24 लाख रुपए

मेयो कॉलेज के PTI टीचर ने बीमारी और फीस के नाम पर हड़पे 8.24 लाख रुपए

शोभना शर्मा, अजमेर । अजमेर के प्रतिष्ठित मेयो कॉलेज में बड़ा घोटाला सामने आया है। यहां कार्यरत एक पीटीआई (फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर) ने छात्रों, अभिभावकों और कर्मचारियों को अलग-अलग बहानों से पैसे उधार लेकर लगभग 8 लाख 24 हजार रुपए हड़प लिए। मामले का खुलासा तब हुआ जब कई पीड़ितों ने कॉलेज प्रशासन से शिकायत की। इसके बाद कॉलेज के प्राक्टर ने अलवर गेट थाना पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बीमारी और शादी के नाम पर पैसे उधार

अलवर गेट थाना पुलिस के अनुसार, मेयो कॉलेज के प्रतिनिधि पृथ्वी सिंह ने दर्ज कराई शिकायत में बताया कि आरोपी पीटीआई शिक्षक का नाम आकाश बाथम है। शिकायत में आरोप है कि आकाश बाथम ने कई बार अलग-अलग कारणों का हवाला देकर स्टूडेंट्स, पेरेंट्स और स्टाफ से उधार लिया। उसने अपने पिता की गंभीर बीमारी, बच्चों के इलाज और शादी रद्द होने पर कोर्ट केस का खर्च बताकर पैसे मांगे।

स्टाफ से भी लिए उधार

आरोपी ने सिर्फ छात्रों और अभिभावकों को ही निशाना नहीं बनाया, बल्कि मेयो कॉलेज, मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल और मयूर स्कूल के विभिन्न स्टाफ सदस्यों से भी रकम उधार ली। हालांकि इनमें से केवल दो स्टाफ सदस्यों को ही रकम लौटाई गई, जबकि बाकी लोगों के पैसे अभी तक वापस नहीं किए गए।

प्रतियोगिता शुल्क और दिल्ली हॉर्स शो के नाम पर हड़प पैसे

आकाश बाथम ने केवल बीमारी और निजी कारणों से ही पैसे नहीं मांगे, बल्कि छात्रों की प्रतियोगिताओं में भागीदारी का शुल्क भी उधार के नाम पर अभिभावकों से लिया। मगर बाद में यह प्रतियोगिता कभी आयोजित ही नहीं हुई और न ही रजिस्ट्रेशन शुल्क वापस किया गया। इसके अलावा दिल्ली हॉर्स शो के दौरान भोजन और होटल खर्च के नाम पर भी बड़ी राशि वसूली गई, लेकिन इन पैसों का भी कोई हिसाब नहीं दिया गया।

कॉलेज प्रशासन को हुआ संदेह

जब एक के बाद एक मामले सामने आने लगे तो कॉलेज प्रशासन ने खुद जांच शुरू करवाई। जांच में यह साफ हुआ कि आकाश बाथम ने सुनियोजित तरीके से सभी को ठगने का काम किया है। कॉलेज प्रशासन ने तुरंत मामले को गंभीर मानते हुए अलवर गेट थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस जांच शुरू

अलवर गेट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और धोखाधड़ी के पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने अब तक 8 लाख 24 हजार रुपए से ज्यादा की रकम उधार लेकर लौटाई नहीं है। जांच के दौरान यह भी पता लगाया जाएगा कि कहीं और किसी और व्यक्ति से उसने इस तरह पैसे तो नहीं लिए।

मेयो कॉलेज की प्रतिष्ठा पर सवाल

अजमेर का मेयो कॉलेज भारत के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में गिना जाता है। यहां से धोखाधड़ी जैसा मामला सामने आने के बाद संस्था की छवि भी सवालों में आ गई है। अभिभावक और छात्र जहां खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं, वहीं कॉलेज प्रबंधन ने साफ किया है कि इस मामले में संस्था की कोई भूमिका नहीं है। पूरा प्रकरण व्यक्तिगत स्तर पर पीटीआई शिक्षक द्वारा किया गया है।

आरोपी की तलाश

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी आकाश बाथम अभी फरार चल रहा है। पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं और जल्द ही उससे पूछताछ की जाएगी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं इस धोखाधड़ी में किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता तो नहीं है।

अभिभावकों और छात्रों में आक्रोश

घटना के सामने आने के बाद छात्रों और अभिभावकों में आक्रोश है। उनका कहना है कि उन्होंने संस्था पर भरोसा करके पैसे दिए थे, मगर इस तरह धोखाधड़ी होना बेहद शर्मनाक है। कुछ अभिभावकों ने मांग की है कि कॉलेज प्रशासन उन्हें नुकसान की भरपाई करे, क्योंकि यह सब कुछ कॉलेज के वातावरण में ही हुआ है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading