latest-newsटोंकदेशराजस्थान

सीएम भजनलाल का कांग्रेस पर वार, बोले- सबका नंबर आएगा

सीएम भजनलाल का कांग्रेस पर वार, बोले- सबका नंबर आएगा

मनीषा शर्मा। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को टोंक जिले के टोडारायसिंह कस्बे में कांग्रेस और उसके नेताओं पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे बार-बार पूछते हैं कि बड़े मगरमच्छ कब पकड़े जाएंगे। इस पर उन्होंने जवाब दिया, “सबका नंबर आएगा। अभी पूर्व मुख्यमंत्री के PSO तक हम पहुंच चुके हैं। आपकी मन की बात पूरी होगी। जिसने भी युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया है, वे सब जेल जाएंगे।”

मुख्यमंत्री यहां ‘एक पेड़ मां के नाम’ हरियालो राजस्थान अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।

कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप

सीएम भजनलाल ने अपने भाषण में कांग्रेस सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने तो मुकदमे तक दर्ज नहीं किए, जबकि हमारी सरकार ने डेढ़ साल में न केवल मुकदमे दर्ज किए बल्कि भ्रष्टाचारियों को धीरे-धीरे जेल भी भेज रहे हैं।

उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने इतने विकास कार्य कर दिए हैं, जितने कांग्रेस सरकार अपने पूरे पांच साल में भी नहीं कर पाई।

राहुल गांधी पर व्यंग्य

सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “हम आलू से सोना नहीं बना सकते, लेकिन राजस्थान को बिजली में आत्मनिर्भर जरूर बनाएंगे।”

उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने एसआई भर्ती पर फैसला दिया है और सरकार इस दिशा में काम कर रही है। पटवारी भर्ती घोटाले पर भी कार्रवाई जारी है और आरोपी पकड़े जा रहे हैं। इतना ही नहीं, फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर दिव्यांग कोटे से नौकरी पाने वाले भी अब नहीं बचेंगे।

रोजगार और विकास के वादे

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने रोजगार के मोर्चे पर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में 250 करोड़ रुपये की परियोजना से क्षेत्र का विकास किया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने 4 लाख सरकारी और 6 लाख निजी क्षेत्र की नौकरियों का वादा किया था। इनमें से हर साल नौकरियां दी जा रही हैं। उनका कहना था कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर लगातार सृजित किए जा रहे हैं।

हरियालो राजस्थान अभियान में नई उपलब्धि

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान हरियाली अभियान पर भी जोर दिया। उन्होंने सभा स्थल के पास सिंदूर का पौधा लगाया और मंच से PWD व PHED की 4 विकास परियोजनाओं का वर्चुअली शिलान्यास किया।

उन्होंने कहा, “हमने 5 साल में 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन 4 दिन पहले ही 11 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा कर लिया है। हमारा सपना है हरियालो राजस्थान बनाने का। हर नागरिक अपनी मां के नाम एक पौधा जरूर लगाए।”

सीएम ने यह भी भरोसा दिलाया कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) को लेकर जो वादा किया गया था, उसे पूरा किया जाएगा ताकि किसानों को पर्याप्त पानी मिले और उनकी फसलें बेहतर हो सकें।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading