latest-newsअजमेरराजस्थान

RPSC वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2024: शेड्यूल जारी, 7 से 12 सितंबर तक होगी परीक्षा

RPSC वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2024: शेड्यूल जारी, 7 से 12 सितंबर तक होगी परीक्षा

मनीषा शर्मा, अजमेर ।  राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से आयोजित होने वाली वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा आगामी 7 सितंबर से 12 सितंबर 2025 तक चलेगी। आठ विषयों के 2,129 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें 11 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए आयोग ने आठ विषयों को चार अलग-अलग समूहों (ग्रुप-ए, बी, सी और डी) में विभाजित किया है। हर समूह की परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा जिला और एडमिट कार्ड की जानकारी

RPSC सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा जिला की जानकारी परीक्षा से सात दिन पहले उपलब्ध करा दी जाएगी। वहीं, प्रवेश पत्र (Admit Card) परीक्षा से तीन दिन पूर्व आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड होंगे।

ग्रुपवार परीक्षा कार्यक्रम

आयोग ने परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम भी जारी किया है, जिसके अनुसार प्रत्येक ग्रुप की परीक्षा निम्नानुसार आयोजित होगी:

ग्रुप-ए

  • 7 सितंबर 2025 (प्रातः 10 से 12 बजे): सामान्य ज्ञान

  • 7 सितंबर 2025 (दोपहर 3 से 5:30 बजे): सामाजिक विज्ञान

ग्रुप-बी

  • 8 सितंबर 2025 (प्रातः 10 से 12 बजे): सामान्य ज्ञान

  • 8 सितंबर 2025 (दोपहर 3 से 5:30 बजे): हिंदी

ग्रुप-सी

  • 9 सितंबर 2025 (प्रातः 10 से 12 बजे): सामान्य ज्ञान

  • 9 सितंबर 2025 (दोपहर 3 से 5:30 बजे): विज्ञान

  • 10 सितंबर 2025 (प्रातः 10 से 12:30 बजे): संस्कृत

  • 10 सितंबर 2025 (दोपहर 3 से 5:30 बजे): उर्दू

ग्रुप-डी

  • 11 सितंबर 2025 (प्रातः 10 से 12 बजे): सामान्य ज्ञान

  • 11 सितंबर 2025 (दोपहर 3 से 5:30 बजे): गणित

  • 12 सितंबर 2025 (प्रातः 10 से 12:30 बजे): अंग्रेजी

  • 12 सितंबर 2025 (दोपहर 3 से 5:30 बजे): पंजाबी

अभ्यर्थियों को मिलेगा अतिरिक्त समय

आयोग ने परीक्षा में पारदर्शिता और सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रावधान किया है। प्रत्येक प्रश्न पत्र में ओएमआर उत्तर पत्रक (OMR Sheet) के पांचवें विकल्प को भरने के लिए अभ्यर्थियों को 10 मिनट का अतिरिक्त समय प्रदान किया जाएगा। इससे अभ्यर्थियों को उत्तर देने और उत्तर पत्रक भरने में अधिक सुविधा होगी।

परीक्षा केंद्र पर एंट्री का समय

RPSC ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा केंद्र पर किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा शुरू होने से केवल 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। यानी परीक्षा समय शुरू होने के बाद लेट पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। इसलिए सभी उम्मीदवारों को समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा ताकि सुरक्षा जांच और पहचान सत्यापन समय पर पूरा हो सके। देरी से पहुंचने वाले अभ्यर्थी तलाशी और वेरिफिकेशन की वजह से परीक्षा से वंचित हो सकते हैं।

पहचान पत्र और फोटो अनिवार्य

आयोग ने अभ्यर्थियों के लिए फोटो युक्त पहचान पत्र अनिवार्य किया है। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) साथ लाना होगा। यदि आधार कार्ड पर लगी फोटो पुरानी या अस्पष्ट है, तो उम्मीदवार अन्य मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि साथ ला सकते हैं, जिनमें नवीनतम और स्पष्ट रंगीन फोटो हो। साथ ही, प्रवेश पत्र (Admit Card) पर नवीनतम रंगीन फोटो चिपकाना भी अनिवार्य है। यदि अभ्यर्थी के पास स्पष्ट और मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र नहीं होगा, तो उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।

अभ्यर्थियों को निर्देश: बहकावे में न आएं

RPSC ने अभ्यर्थियों को आगाह किया है कि वे किसी भी दलाल, बिचौलिये, समाजकंटक या अपराधी के बहकावे में न आएं। यदि कोई व्यक्ति परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर रिश्वत की मांग करता है या प्रलोभन देता है, तो अभ्यर्थी तुरंत इसकी जानकारी आयोग के कंट्रोल रूम नंबर – 0145-2635200, 2635212, 2635255 पर दे सकते हैं।

कड़ी सजा का प्रावधान

आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि कोई उम्मीदवार परीक्षा में अनुचित साधनों (Unfair Means) का प्रयोग करता है या किसी गलत गतिविधि में लिप्त पाया जाता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी।

राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) अधिनियम, 2022 के अनुसार:

  • दोषी पाए जाने पर आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है।

  • 10 करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

  • दोषी की चल-अचल संपत्ति कुर्क और जब्त भी की जा सकती है।

RPSC वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2024, राजस्थान के लाखों युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है। आयोग ने परीक्षा को पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।

  • परीक्षा 7 से 12 सितंबर 2025 तक आयोजित होगी।

  • 11 लाख से अधिक अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे।

  • परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचना, आधार कार्ड और प्रवेश पत्र पर नवीनतम फोटो साथ रखना बेहद जरूरी होगा।

  • किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधि में शामिल होने पर कठोरतम दंड दिया जाएगा।

इसलिए सभी उम्मीदवारों को चाहिए कि वे आयोग के निर्देशों का पालन करें और पूरी तैयारी के साथ परीक्षा में सम्मिलित हों। यह अवसर केवल मेहनत और ईमानदारी से ही सफलता दिला सकता है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading