मनीषा शर्मा। राजस्थान की राजनीति में शुक्रवार को टोंक जिले के टोडारायसिंह कस्बे से सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे बार-बार पूछते हैं कि “बड़े मगरमच्छ कब पकड़े जाएंगे?” तो मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि सबका नंबर आएगा। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि जिसने भी युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया है, वे सभी गिरफ्तार किए जाएंगे।
कांग्रेस सरकार पर लगाई लापरवाही की बात
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की पिछली सरकार ने भ्रष्टाचार के मामलों में मुकदमे तक दर्ज नहीं किए, जबकि हमारी सरकार ने न केवल मुकदमे दर्ज किए बल्कि धीरे-धीरे दोषियों को जेल भी भेजा जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान की जनता देख रही है कि उनकी सरकार ने डेढ़ साल में ही इतने विकास कार्य पूरे कर दिए, जितना कांग्रेस अपनी पांच साल की सरकार में भी नहीं कर पाई।
राहुल गांधी पर सीधा तंज
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कांग्रेस सांसद और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि “हम आलू से सोना नहीं बना सकते।” साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि राजस्थान को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। भर्ती परीक्षाओं का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि एसआई भर्ती में कोर्ट ने फैसला दिया है और आरोपी पकड़े जा रहे हैं। इतना ही नहीं, पटवारी भर्ती और अन्य भर्ती परीक्षाओं में भी फर्जीवाड़ा करने वाले अब बच नहीं पाएंगे। उन्होंने साफ किया कि फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर दिव्यांग कोटे से नौकरी पाने वाले लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रोजगार और विकास की घोषणाएँ
सभा के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रोजगार और विकास योजनाओं पर भी बड़ी घोषणाएँ कीं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 250 करोड़ रुपये की परियोजना से इस क्षेत्र का विकास करेगी। साथ ही उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार 4 लाख सरकारी नौकरियां और 6 लाख निजी क्षेत्र में नौकरियां उपलब्ध कराएगी। इनमें से हर साल लगातार नियुक्तियाँ दी जा रही हैं।
हरियालो राजस्थान अभियान और पौधारोपण
टोंक के टोडारायसिंह कस्बे में मुख्यमंत्री “एक पेड़ मां के नाम” हरियालो राजस्थान अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सभा स्थल के पास सिंदूर का पौधा लगाया और लोगों से अपील की कि हर व्यक्ति अपनी मां के नाम पर एक पौधा अवश्य लगाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पांच साल में 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा था। लेकिन 4 दिन पहले ही 11 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि “हम हरियालो राजस्थान बनाना चाहते हैं।”
विकास कार्यों का शिलान्यास
सभा के मंच से मुख्यमंत्री ने PWD और PHED विभाग के 4 विकास कार्यों का वर्चुअली शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने ईआरसीपी (Eastern Rajasthan Canal Project) का वादा किया था ताकि किसानों को पर्याप्त पानी मिल सके और उनकी फसल अच्छी हो सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यह वादा भी समय पर पूरा किया जाएगा।
भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई का आश्वासन
मुख्यमंत्री ने सभा में मौजूद लोगों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई किसी एक दल तक सीमित नहीं है। उन्होंने कहा, “जिसने भी युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया है, वे सब जेल जाएंगे।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि अभी जांच का दायरा पूर्व मुख्यमंत्री के PSO (Personal Security Officer) तक पहुंच चुका है, यानी कि किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। करीब दोपहर 1 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ढाई बजे तक सभा को संबोधित किया। इसके बाद वे जयपुर के लिए रवाना हो गए।