latest-newsजयपुरमनोरंजनराजस्थान

रामबाग पैलेस में पुनीत बलाना का ‘आमेर’ कलेक्शन लॉन्च, अनन्या पांडे बनीं शोस्टॉपर

रामबाग पैलेस में पुनीत बलाना का ‘आमेर’ कलेक्शन लॉन्च, अनन्या पांडे बनीं शोस्टॉपर

मनीषा शर्मा।  जयपुर की शाही विरासत और फैशन की दुनिया को एक साथ पिरोते हुए शुक्रवार की शाम रामबाग पैलेस एक शानदार नजारे का गवाह बना। यहां प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर पुनीत बलाना ने अपने लेबल के 10 वर्ष पूरे होने पर नए फेस्टिव 2025 कलेक्शन ‘आमेर’ का लॉन्च किया। इस ग्रैंड शो ने न सिर्फ फैशन प्रेमियों को आकर्षित किया बल्कि जयपुर की ऐतिहासिक धरोहर और लोक संस्कृति की झलक भी पेश की।

अनन्या पांडे का रॉयल अंदाज

शाम का सबसे बड़ा आकर्षण बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे रहीं, जिन्होंने शोस्टॉपर के रूप में सबका ध्यान खींचा। उन्होंने गुलाबी गुलाल रंग के रॉयल सिल्क लहंगे में रैंप पर एंट्री की। इस लहंगे में सिल्वर टिल्ला एम्ब्रॉएडरी और हल्के-फुल्के टेक्सचर ने उनके पूरे लुक को बेहद खास बना दिया। डिजाइनर पुनीत बलाना ने बताया कि यह आउटफिट आमेर फोर्ट से प्रेरित है, जहां की बारीक कारीगरी और शाही माहौल को इस परिधान में उकेरा गया है।

अनन्या पांडे का यह अंदाज परंपरा और आधुनिकता का सुंदर संतुलन दर्शाता है। उनकी रैंप वॉक ने न सिर्फ ‘आमेर’ की आत्मा को उजागर किया बल्कि जयपुर की सांस्कृतिक धरोहर को एक नए रूप में जीवंत कर दिया।

बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी

कार्यक्रम में कई नामचीन बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की। एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और डायना पेंटी जहां फ्रंट रो में नजर आईं, वहीं सनी कौशल और गुरफतेह पीरजादा ने भी अपनी मौजूदगी से शो में ग्लैमर का तड़का लगाया। सभी सितारे ‘आमेर’ कलेक्शन के आउटफिट्स में नजर आए और इस मौके पर पुनीत बलाना के साथ अपनी एक दशक पुरानी दोस्ती और सहयोग का जश्न मनाया।

लोक संगीत से हुई शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत में राजस्थान के मशहूर लोक गायक कुतले खां ने अपनी लोकधुनों से श्रोताओं का दिल जीत लिया। रामबाग पैलेस की शाही पृष्ठभूमि और पारंपरिक संगीत ने फैशन शो को और भी खास बना दिया। इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि फैशन सिर्फ परिधान तक सीमित नहीं है बल्कि इसमें संस्कृति, विरासत और कला का मेल भी शामिल होता है।

‘आमेर’ कलेक्शन – परंपरा और आधुनिकता का संगम

पुनीत बलाना का नया कलेक्शन ‘आमेर’ राजस्थान की समृद्ध परंपराओं और आधुनिक डिजाइनों का अद्भुत मेल है। इसमें राजस्थानी गोटा-पट्टी, कॉइन एम्ब्रॉएडरी और सिल्वर टिल्ला वर्क जैसी पारंपरिक शिल्पकलाओं का प्रयोग किया गया है। इन शिल्पों को आधुनिक सिल्हूट्स जैसे क्रॉप ब्लाउज, फ्लेयर्ड लहंगे, प्री-ड्रेप्ड आउटफिट्स और मिक्स-एंड-मैच सेपरेट्स के साथ प्रस्तुत किया गया।

रंगों के चयन में भी खास विविधता देखने को मिली। गुलाबी गुलाल, सुर्ख लाल, ड्राय हिना, सरसों और नया शामिल हुआ ‘राख’ ग्रे इस कलेक्शन को क्लासी और ट्रेंडी बनाता है। हर परिधान में जयपुर की ऐतिहासिक धरोहर, महलों की शान और जालीदार कारीगरी की झलक साफ दिखाई दी।

जयपुर से गहरा जुड़ाव

पुनीत बलाना का काम हमेशा से जयपुर की संस्कृति और वास्तुकला से गहराई से जुड़ा रहा है। इससे पहले वे कई चर्चित कलेक्शन पेश कर चुके हैं, जिनमें जोहरी बाजार, मॉर्डन जयपुर, सांगानेर, लक्ष्मी, रॉयल बाग, गुलाबी चौक, मांडना और उत्सव 2.0 शामिल हैं। हर कलेक्शन में जयपुर की लोककला, शिल्पकला और स्थापत्य कला की आत्मा झलकती है।

नए स्टोर का उद्घाटन

इस अवसर पर जयपुर के बरवाड़ा हाउस में पुनीत बलाना का इंडिया फ्लैगशिप स्टोर भी लॉन्च किया गया। यह स्टोर फैशन प्रेमियों के लिए एक खास अनुभव लेकर आएगा, जहां उन्हें पारंपरिक और आधुनिकता के मेल वाले डिजाइनर आउटफिट्स मिलेंगे।

फैशन और विरासत का उत्सव

 जयपुर जैसे ऐतिहासिक शहर में जब फैशन और लोक संस्कृति का संगम होता है तो नजारा और भी यादगार बन जाता है। यह शाम लंबे समय तक फैशन जगत और दर्शकों की यादों में जीवित रहेगी।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading