शोभना शर्मा,अजमेर । राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने असिस्टेंट फिशरीज डेवलेपमेंट ऑफिसर (AFDO), ग्रुप इंस्ट्रक्टर/सर्वेयर/असिस्टेंट अप्रेंटिशिप एडवाइजर और वाइस प्रिंसिपल/सुपरिटेंडेंट आईटीआई भर्ती परीक्षा—2024 की मॉडल उत्तरकुंजियां जारी कर दी हैं। आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार यह परीक्षाएं 29 और 30 जुलाई को आयोजित की गई थीं। परीक्षाओं की उत्तरकुंजियां अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने जानकारी दी कि अभ्यर्थी इन मॉडल उत्तरकुंजियों पर यदि किसी प्रश्न को लेकर असहमति रखते हैं तो वे अपनी आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं। इसके लिए आयोग ने 23 अगस्त से 25 अगस्त 2024 रात 12 बजे तक की समय सीमा तय की है। आपत्तियां केवल ऑनलाइन ही दर्ज की जा सकेंगी और निर्धारित शुल्क के साथ ही स्वीकार होंगी।
आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया
आयोग ने स्पष्ट किया है कि आपत्तियां केवल आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रम में ही दर्ज करवाई जाएं। इसके साथ ही आपत्ति करने वाले अभ्यर्थी को प्रामाणिक (स्टैंडर्ड) पुस्तकों या स्रोतों से प्रमाण संलग्न करना अनिवार्य होगा। यदि प्रमाण नहीं लगाए गए तो आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
महत्वपूर्ण बात यह है कि यह सुविधा केवल उन्हीं अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध है जो उक्त परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। अन्य किसी व्यक्ति की ओर से दर्ज आपत्तियों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आपत्ति शुल्क और भुगतान
RPSC ने प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति शुल्क 100 रुपए (सेवा शुल्क अतिरिक्त) निर्धारित किया है। अभ्यर्थी SSO पोर्टल पर लॉगिन कर “Recruitment Portal” का चयन करके संबंधित परीक्षा के “Question Objection” लिंक पर जाकर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। भुगतान अभ्यर्थी स्वयं पोर्टल पर उपलब्ध पेमेंट गेटवे से या ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से कर सकते हैं।
आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि एक बार जमा किया गया शुल्क वापस नहीं किया जाएगा। यदि शुल्क जमा नहीं किया गया तो आपत्ति स्वतः निरस्त कर दी जाएगी। साथ ही आपत्तियां केवल एक बार ही स्वीकार की जाएंगी और 25 अगस्त की मध्यरात्रि के बाद लिंक निष्क्रिय हो जाएगा।
तकनीकी सहायता
यदि अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई आती है तो वे recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ईमेल कर सकते हैं या फिर आयोग द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 9352323625 और 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं।