latest-newsदेशदौसाराजस्थान

दौसा सड़क हादसे पर पीएम ने जताया दुख, आर्थिक सहायता की घोषणा

दौसा सड़क हादसे पर पीएम ने जताया दुख, आर्थिक सहायता की घोषणा

मनीषा शर्मा। सोमवार को राजस्थान के दौसा सड़क हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया। दौसा-मनोहरपुर रोड पर बापी के पास पिकअप और कंटेनर के बीच हुई जोरदार टक्कर में 11 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालु खाटू श्याम जी के दर्शन कर लौट रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर 10 लोगों ने दम तोड़ दिया, जिनमें 7 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल थे, जबकि एक महिला ने इलाज के दौरान अस्पताल में अंतिम सांस ली। इस हादसे की खबर फैलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जारी संदेश में कहा गया, “राजस्थान के दौसा में हुए हादसे में जान-माल की हानि से अत्यंत दुखी हूं। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

पीएम मोदी ने इस हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। वहीं, घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। प्रधानमंत्री ने इस मदद को पीड़ित परिवारों के लिए तत्काल राहत बताते हुए कहा कि सरकार हर संभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी इस भीषण सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “दौसा में भीषण सड़क हादसे में जनहानि का समाचार अत्यंत दुखद है। जिला प्रशासन को घायलों का त्वरित एवं समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”

वहीं, प्रदेश की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने भी हादसे को अत्यंत पीड़ादायक बताते हुए शोक संवेदनाएं प्रकट कीं। उन्होंने अपने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “दौसा-मनोहरपुर रोड पर हुए इस हादसे ने सभी को व्यथित कर दिया है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवारों को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि पिकअप वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। गंभीर रूप से घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है। हादसे में शामिल श्रद्धालु अलवर जिले के रहने वाले थे और वे खाटू श्याम जी के दर्शन कर घर लौट रहे थे।

दौसा-मनोहरपुर रोड पर हादसे का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इस मार्ग पर तेज रफ्तार और भारी वाहनों के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। स्थानीय लोग लंबे समय से इस मार्ग पर यातायात नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading