मनीषा शर्मा, अजमेर । ज्ञान विहार कॉलोनी में लंबे समय से जारी बुनियादी सुविधाओं की कमी और अनदेखी के खिलाफ रविवार को स्थानीय निवासियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने प्रशासन और संबंधित विभागों से कई बार शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद समाधान न होने पर नाराज़गी जताई। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे क्षेत्रवासियों को रोजमर्रा की जिंदगी में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को क्षेत्रवासी हाथों में तख्तियां लेकर घरों से बाहर निकले और एकजुट होकर विरोध जताया। ज्ञान विकास समिति के अध्यक्ष विभोर गर्ग, उपाध्यक्ष सतीश गोयल, राकेश बरमेचा और जय प्रकाश गौतम ने कहा कि यदि जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
ज्ञान विहार कॉलोनी में पानी, सड़क और नाले की बदहाल स्थिति
निवासियों ने बताया कि बाड़ी नदी के नाले की दीवार और कॉलोनी से गुजरने वाला नाला, जो बाड़ी नदी में मिलता है, उसकी दीवारें और आसपास की जमीन धंस चुकी है। यह स्थिति न केवल जल निकासी को बाधित कर रही है, बल्कि आसपास के घरों और संरचनाओं के लिए भी खतरा पैदा कर रही है। इसके अलावा अमृत योजना 2.0 के तहत ज्ञान विहार कॉलोनी में नई पानी की लाइन बिछाने और टंकी के लिए भूमि आवंटन में अनावश्यक देरी की जा रही है।
कॉलोनी के श्री कल्याण मंदिर के पास स्थित मकानों में आज तक पानी की लाइन नहीं डाली गई, जिससे लोगों को पीने के पानी के लिए कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। निवासियों का कहना है कि 48 घंटे के अंतराल पर नियमित पानी की सप्लाई होनी चाहिए, लेकिन वर्तमान व्यवस्था बेहद अव्यवस्थित है।
क्षतिग्रस्त सड़कों और अतिक्रमण की समस्या
नक्षत्र गार्डन के आसपास की सड़कों की स्थिति भी बेहद खराब है। सड़कें लंबे समय से टूटी पड़ी हैं, लेकिन मरम्मत कार्य नहीं हो रहा है। कॉलोनी के मुख्य गेट के पास अस्थायी अतिक्रमण ने रास्ते को संकरा कर दिया है, जिससे आवागमन में दिक्कतें आ रही हैं। निवासियों ने मांग की है कि इस अतिक्रमण को तुरंत हटाया जाए।
इसके साथ ही, कॉलोनी के गार्डन के पास ट्रांसफर जमीन से सटा हुआ निर्माण भी हटाने की मांग की गई है। नियमित सफाई व्यवस्था की कमी के कारण क्षेत्र में स्वच्छता की स्थिति भी खराब है। निवासियों का कहना है कि सफाई कार्य समय पर और नियमित रूप से होना चाहिए।
बिजली और रोशनी की कमी
60 फीट रोड पर पर्याप्त लाइट व्यवस्था न होने के कारण रात में अंधेरा छाया रहता है, जिससे दुर्घटनाओं और असामाजिक गतिविधियों का खतरा बढ़ जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर स्ट्रीट लाइट्स की तत्काल व्यवस्था की जानी चाहिए।
आंदोलन की चेतावनी
प्रदर्शन में प्रेम नाथ, बाल किशन मित्तल, विमलेश छापरवाल, सुनील गोयल, के.के. अग्रवाल, पदम डाणी, आर.एस. नायक, लक्ष्मी चंद रंगनानी, राधे श्याम गर्ग, उमेश माथुर, सुषमा अग्रवाल, रंजना गोयल, विक्टोरिया डाणी, विनीता मित्तल, हंसा गर्ग और सुनीता पारिक सहित कई लोग मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि यदि प्रशासन ने जल्द ही इन समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
ज्ञान विहार कॉलोनी के लोगों का यह विरोध न केवल उनकी समस्याओं को उजागर करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि शहर के कई हिस्सों में आज भी बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है। निवासियों का मानना है कि विकास के नाम पर योजनाएं तो बनती हैं, लेकिन उनका क्रियान्वयन जमीन पर नहीं हो पाता। इस स्थिति में आम नागरिकों का विरोध और आंदोलन ही उनका अंतिम हथियार बन जाता है।