मनीषा शर्मा,अजमेर । राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बुधवार को नई दिल्ली में एक दिवसीय दौरे के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच विधायी कार्यों की गुणवत्ता, लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के सुदृढ़ीकरण और आगामी विधानसभा सत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। देवनानी ने ओम बिरला से संसदीय कार्यों को बेहतर ढंग से संपन्न कराने के लिए मार्गदर्शन भी प्राप्त किया और संसद तथा विधानसभाओं के बीच संवाद और सहयोग को बढ़ाने पर बल दिया।
राजस्थान विधानसभा अमृत महोत्सव की जानकारी दी
इस मुलाकात में देवनानी ने बिरला को राजस्थान विधानसभा की वर्तमान गतिविधियों, पारदर्शिता और नवाचार को लेकर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजस्थान विधानसभा अपने गठन के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव मनाने जा रही है। इस महोत्सव की रूपरेखा तैयार की जा रही है, जिसमें राज्य की विधानसभा को लोकतंत्र का जीवंत स्थल बनाने हेतु कई नए कदम उठाए जाएंगे।
नेवा प्रोजेक्ट में सहयोग का अनुरोध
देवनानी ने बिरला से विधानसभा में पेपरलेस कार्यवाही लागू करने के लिए चल रहे नेवा प्रोजेक्ट से जुड़ी चुनौतियों का समाधान निकालने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि इस दिशा में तकनीकी और प्रशासनिक कठिनाइयों को दूर करने के लिए संसद से सहयोग की आवश्यकता है। बिरला ने इस अनुरोध पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए लोकसभा सचिवालय के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्थान विधानसभा को हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाए। उन्होंने देवनानी को आश्वस्त किया कि संसद इस प्रोजेक्ट में सहयोग करती रहेगी।
कारगिल शौर्य वाटिका की सराहना
देवनानी ने लोकसभा अध्यक्ष को बताया कि राजस्थान विधानसभा परिसर में कारगिल शौर्य वाटिका का निर्माण किया गया है। हाल ही में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर इस वाटिका में वीरांगनाओं द्वारा पौधारोपण किया गया, जो शहीदों के सम्मान की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। बिरला ने विधानसभा के इस प्रयास की सराहना की और इसे राष्ट्र की शौर्य परंपरा के प्रति सम्मान का प्रतीक बताया।
डिजिटल म्यूजियम और राजनैतिक आख्यान संग्रहालय
देवनानी ने यह भी बताया कि विधानसभा परिसर में बना डिजिटल म्यूजियम आमजन के आकर्षण का केंद्र बन चुका है। राजनीतिक आख्यान संग्रहालय में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं और राजस्थान विधानसभा के 75 वर्षों के गौरवशाली इतिहास से परिचित हो रहे हैं।
सांसदों से मुलाकात कर साझा की विधायी पहलें
अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान देवनानी ने संसद भवन में राजस्थान से जुड़े कई सांसदों से मुलाकात की। उन्होंने सांसद घनश्याम तिवाड़ी, जगदंबा प्रसाद पाल सहित अन्य सांसदों से राजस्थान विधानसभा की विधायी गतिविधियों, सुधारों और आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
लोकसभा अध्यक्ष ने की सराहना
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राजस्थान विधानसभा की लोकतांत्रिक परंपराओं, पारदर्शिता और नवाचारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि संसद और राज्यों की विधानसभाओं के बीच सशक्त संवाद और सहयोग लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करता है। वासुदेव देवनानी की लोकसभा अध्यक्ष से यह मुलाकात न केवल शिष्टाचार भेंट थी, बल्कि विधानसभा के तकनीकी और विधायी विकास के लिए सकारात्मक दिशा में एक कदम भी थी। इसके जरिए राजस्थान विधानसभा के अमृत महोत्सव, नेवा प्रोजेक्ट और लोकतांत्रिक सुदृढ़ीकरण की योजनाओं को राष्ट्रीय स्तर पर भी समर्थन मिला।