मनीषा शर्मा। जयपुर में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल किशनबाग और स्वर्ण जयंती पार्क में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। पानी भरने और कीचड़ फैलने के कारण जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने आमजन और पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दोनों पार्कों को 5 अगस्त से 7 अगस्त तक बंद रखने का निर्णय लिया है।
बारिश से बिगड़ी व्यवस्था, कीचड़ और फिसलन बनी चुनौती
जेडीए अधिकारियों ने बताया कि मानसून की तेज बारिश के चलते दोनों पार्कों में कई जगहों पर पानी भर गया है। इसके कारण मिट्टी धसक गई है और पार्क की पगडंडियों पर कीचड़ फैल गया है, जिससे पैदल चलने में फिसलने और चोटिल होने का खतरा बना हुआ है।
परिस्थिति को सामान्य बनाने के लिए जेडीए की ओर से सफाई और जल निकासी का कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया है। जब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती और पार्क का वातावरण सामान्य नहीं होता, तब तक पार्क आमजन के लिए बंद रहेगा।
किशनबाग में प्रतिदिन सैकड़ों पर्यटक आते हैं
जयपुर का किशनबाग विशेष रूप से एक इको टूरिज्म स्थल के रूप में जाना जाता है, जहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और देश-विदेश से आए पर्यटक भ्रमण करते हैं। यहां पर प्रवेश शुल्क 50 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित है, जबकि छात्रों के लिए यह शुल्क 25 रुपये है।
स्वर्ण जयंती पार्क भी शहर के व्यस्त क्षेत्र विद्याधर नगर के पास स्थित है और प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग सुबह-शाम टहलने और आराम करने के लिए यहां आते हैं। ऐसे में जलभराव और कीचड़ से दुर्घटना की संभावना को देखते हुए जेडीए का यह निर्णय एहतियात के तौर पर लिया गया है।
जल निकासी और मरम्मत कार्य जारी
जेडीए के प्रवक्ता ने बताया कि पार्कों की स्थिति को जल्द से जल्द सामान्य बनाने के लिए वॉटर पंप और कर्मचारियों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। जलनिकासी के साथ-साथ पार्क की पगडंडियों और बैठने की जगहों की सफाई और मरम्मत का कार्य भी किया जा रहा है। यदि मौसम में सुधार होता है और कार्य समय पर पूरा हो जाता है, तो पार्क को 7 अगस्त के बाद फिर से खोला जा सकता है।