latest-newsदेश

ईस्टर्न रेलवे में 3115 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 14 अगस्त से आवेदन शुरू

ईस्टर्न रेलवे में 3115 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 14 अगस्त से आवेदन शुरू

शोभना शर्मा।  भारतीय रेलवे के ईस्टर्न ज़ोन ने 3115 ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के अंतर्गत फिटर, वेल्डर, पेंटर, इलेक्ट्रिशियन, टर्नर, मशीनिस्ट जैसे विभिन्न ट्रेड्स में उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी 14 अगस्त 2024 से आधिकारिक वेबसाइट rrcer.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

डिवीजनवार पदों का विवरण

डिवीजन / वर्कशॉप

पदों की संख्या

हावड़ा डिवीजन

659 पद

लिलूयाह वर्कशॉप

612 पद

सियालदह डिवीजन

440 पद

कांचारपाड़ा वर्कशॉप

187 पद

मालदा डिवीजन

138 पद

आसनसोल डिवीजन

412 पद

जमालपुर वर्कशॉप

667 पद

कुल पद

3115 पद

शैक्षणिक योग्यता

  • उम्मीदवार का 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है, जिसमें न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए।

  • साथ ही, आवेदक के पास NCVT या SCVT से मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र होना चाहिए।

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु: 15 वर्ष

  • अधिकतम आयु: 24 वर्ष

  • आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट:

    • ओबीसी: 3 वर्ष

    • एससी/एसटी: 5 वर्ष

    • दिव्यांग: 10 वर्ष

आवेदन शुल्क

  • सामान्य/ओबीसी वर्ग: ₹100

  • एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला: कोई शुल्क नहीं

चयन प्रक्रिया

  • इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी

  • चयन 10वीं और आईटीआई के अंकों के मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

  • मेरिट में चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

स्टाइपेंड

चयनित अभ्यर्थियों को अप्रेंटिस एक्ट के तहत निर्धारित मानदंडों के अनुसार मासिक स्टाइपेंड दिया जाएगा।

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड

  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट

  • संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट

  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

  • पासपोर्ट साइज फोटो

  • सिग्नेचर और लेफ्ट थंब इम्प्रेशन

  • मोबाइल नंबर और वैध ईमेल आईडी

ऐसे करें आवेदन

  1. www.rrcer.org पर जाएं।

  2. “Apprentice Recruitment 2024” लिंक पर क्लिक करें।

  3. “Apply Online” विकल्प चुनें।

  4. आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरें।

  5. सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।

  6. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।

  7. भरे गए फॉर्म का प्रिंट आउट भविष्य के लिए संभाल कर रखें।

ईस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिस के लिए यह भर्ती उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है जो रेलवे में तकनीकी क्षेत्रों में करियर बनाना चाहते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और इसमें परीक्षा नहीं होकर मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन अवश्य करें और सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading