latest-newsराजसमंदराजस्थान

हेमा मालिनी पहुंचीं नाथद्वारा श्रीनाथजी मंदिर, भक्तों में उमड़ा उत्साह

हेमा मालिनी पहुंचीं नाथद्वारा श्रीनाथजी मंदिर, भक्तों में उमड़ा उत्साह

मनीषा शर्मा।  राजस्थान के राजसमंद जिले स्थित नाथद्वारा में शुक्रवार की सुबह एक विशेष दृश्य देखने को मिला, जब बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी श्रीनाथजी मंदिर के दर्शन के लिए अचानक पहुंचीं। हेमा मालिनी के आगमन की खबर फैलते ही मंदिर परिसर और उसके आसपास भारी भीड़ एकत्र हो गई। उन्होंने श्रीनाथजी के प्रसिद्ध ‘राजभोग झांकी’ के दर्शन किए और उसके बाद महाप्रभुजी की बैठक में पारंपरिक ‘समाधान पद्धति’ से उनका सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया।

हेमा मालिनी का नाथद्वारा दौरा: भक्ति और परंपरा का संगम

हेमा मालिनी उदयपुर से सड़क मार्ग द्वारा नाथद्वारा पहुंचीं। मंदिर में प्रवेश के समय नगर पालिका उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर और मंदिर मंडल के वरिष्ठ अधिकारी सुधाकर उपाध्याय ने उनका परंपरागत स्वागत किया। उन्हें श्रीनाथजी की छवि भेंट की गई और ठाकुरजी की रजाई (उपरना) ओढ़ाकर तथा प्रसाद देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंदिर प्रशासन द्वारा विशेष प्रबंध किए गए थे ताकि दर्शन में कोई विघ्न न आए। हेमा मालिनी के दौरे की कोई पूर्व सूचना नहीं थी, इस कारण मंदिर में मौजूद श्रद्धालु अचानक उन्हें देखकर आश्चर्यचकित हो गए।

श्रद्धालुओं में उत्साह, सेल्फी लेने की होड़

हेमा मालिनी की लोकप्रियता के चलते मंदिर परिसर में काफी भीड़ जमा हो गई। कई लोग सिर्फ उनके एक दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे और उनसे मिलने का प्रयास किया। दर्शन के बाद हेमा मालिनी ने मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं से बातचीत की और कई लोगों के साथ सेल्फी भी ली। उन्होंने कहा, “श्रीनाथजी में मेरी बचपन से ही गहरी आस्था रही है। मैं जब भी समय मिलता है, दर्शन करने जरूर आती हूं। यहां का वातावरण आत्मिक शांति देने वाला है और श्रीजी के दरबार में आकर मन सुकून पा जाता है।”

परंपरागत सम्मान: नाथद्वारा की विशिष्ट पहचान

नाथद्वारा मंदिर अपनी विशेष परंपराओं और श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए प्रसिद्ध है। जब भी कोई प्रतिष्ठित व्यक्ति मंदिर में आता है, तो उसे पारंपरिक ढंग से ठाकुरजी की रजाई ओढ़ाकर (उपरना), चंदन तिलक और प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया जाता है। हेमा मालिनी के लिए भी यही सम्मान प्रक्रिया अपनाई गई। इससे यह स्पष्ट होता है कि नाथद्वारा न केवल एक धार्मिक स्थल है, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं का जीवंत केंद्र भी है।

स्मृति ईरानी और एकता कपूर भी कर चुकी हैं हालिया दर्शन

हेमा मालिनी से चार दिन पहले, 28 जुलाई को केंद्रीय मंत्री और लोकप्रिय अभिनेत्री रहीं स्मृति ईरानी अपने करीबी मित्र और टीवी जगत की मशहूर निर्माता एकता कपूर के साथ श्रीनाथजी मंदिर पहुंची थीं। दोनों ने उत्थापन झांकी के दर्शन किए और श्रीजी प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने मोती महल दरवाजे से मंदिर में प्रवेश किया, जहां परंपरागत ‘उपरना ओढ़ाकर’ और प्रसाद भेंट कर उनका स्वागत किया गया। यह लगातार दूसरा ऐसा अवसर है, जब बॉलीवुड और राजनीति की बड़ी हस्तियां श्रीनाथजी के दर्शन करने नाथद्वारा पहुंचीं। इससे न केवल मंदिर की आध्यात्मिक महत्ता का पता चलता है, बल्कि यह भी स्पष्ट होता है कि देश की नामचीन हस्तियों में भी इस मंदिर को लेकर विशेष श्रद्धा है।

श्रीनाथजी मंदिर: राजस्थान की आध्यात्मिक विरासत

नाथद्वारा का श्रीनाथजी मंदिर न केवल राजस्थान बल्कि पूरे भारत के प्रमुख कृष्ण मंदिरों में से एक है। यह मंदिर श्रीकृष्ण के बालरूप श्रीनाथजी को समर्पित है और वैष्णव संप्रदाय, विशेषकर वल्लभ संप्रदाय के अनुयायियों के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र है। मंदिर में सालभर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है और देश-दुनिया से लोग दर्शन के लिए यहां आते हैं। यह मंदिर अपने झांकी दर्शन, भोग व्यवस्था, संगीत सेवा, और उत्सवों के लिए जाना जाता है। यहां की ‘राजभोग झांकी’ विशेष रूप से प्रसिद्ध है जिसमें ठाकुरजी को भव्य वस्त्रों और आभूषणों से सजाया जाता है।

धार्मिक पर्यटन और बॉलीवुड हस्तियों का प्रभाव

बॉलीवुड सितारों का इस तरह मंदिरों में पहुंचना न केवल उनके निजी आध्यात्मिक जीवन को दर्शाता है, बल्कि धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा देता है। जब हेमा मालिनी, स्मृति ईरानी या एकता कपूर जैसे नाम श्रीनाथजी मंदिर पहुंचते हैं, तो मीडिया के माध्यम से मंदिर की महत्ता को नया आयाम मिलता है। इससे आम श्रद्धालुओं के बीच जागरूकता भी बढ़ती है और वे भी प्रेरित होकर धार्मिक स्थलों की ओर आकर्षित होते हैं।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading