शोभना शर्मा। राजस्थान के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। लंबे समय से प्रतीक्षित कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ की नियुक्ति का ऐलान आखिरकार राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की एडहॉक कमेटी ने कर दिया है। पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों के विभिन्न आयु वर्गों के लिए हेड कोच, बैटिंग कोच, बॉलिंग कोच, फील्डिंग कोच, फिजियो, ट्रेनर और मैनेजर जैसे पदों पर चयन किया गया है। यह स्टाफ बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट सत्र 2025–26 में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाली टीमों के साथ कार्य करेगा।
एडहॉक कमेटी की घोषणा
एडहॉक कमेटी के कन्वीनर दीन दयाल कुमावत ने बताया कि यह नियुक्तियां RCA की कोर कमेटी के सभी सदस्यों से विचार-विमर्श के बाद की गई हैं। उनका कहना है कि इस निर्णय का उद्देश्य राज्य के युवा खिलाड़ियों को तकनीकी दृष्टि से और अधिक सक्षम बनाना है, जिससे वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर राजस्थान का नाम रोशन कर सकें।
सीनियर पुरुष टीम का स्टाफ
राजस्थान की सीनियर पुरुष टीम में अंशु जैन को हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके साथ निखिल डोरू को बैटिंग कोच, अनूप दवे को बॉलिंग कोच, चंद्रपाल सिंह को फील्डिंग कोच, मगन सिंह को फिजियो, राम सैनी को ट्रेनर और मोहन सिंह को मैनेजर नियुक्त किया गया है।
अंडर-23 पुरुष टीम
अंडर-23 पुरुष टीम में हरीश जोशी हेड कोच होंगे। उनके साथ पुनीत यादव (बैटिंग कोच), शैलेन्द्र गहलोत (बॉलिंग कोच), जग सिमरन सिंह (फील्डिंग कोच), उत्कर्ष (फिजियो) और अखिल गर्ग (ट्रेनर) को नियुक्त किया गया है।
अंडर-19 पुरुष टीम
पंकज गुप्ता को अंडर-19 पुरुष टीम का हेड कोच बनाया गया है। अन्य स्टाफ में अभिजीत शर्मा (बैटिंग कोच), अफरोज खान (बॉलिंग कोच), मो. अहमद (फील्डिंग कोच), फरीद (फिजियो) और लोकेन्द्र सिंह (ट्रेनर) को शामिल किया गया है।
अंडर-16 और अंडर-14 पुरुष टीम
अंडर-16 टीम का नेतृत्व अनिल सिन्हा करेंगे, साथ में विजय प्रकाश शर्मा (बैटिंग कोच), मनीष वर्मा (बॉलिंग कोच), आबिद खान (फील्डिंग कोच), अरविन्द पलसानिया (फिजियो) और दिलकान्त सिंह (ट्रेनर) रहेंगे। अंडर-14 टीम में अजहरूद्दीन को हेड कोच और अनिल यादव को असिस्टेंट कोच बनाया गया है। आयुष्मान शर्मा (फिजियो) और किन्शित नागर (ट्रेनर) को भी टीम में शामिल किया गया है।
महिला क्रिकेट टीमों का कोचिंग स्टाफ
सीनियर महिला टीम की कोचिंग की कमान राकेश बत्रा को सौंपी गई है। उनके साथ प्रियंका शर्मा (कोच), गगनदीप (असिस्टेंट कोच), कविता पाटिल (ट्रेनर), वंदना पंवार (फिजियो) और विजिता राज (मैनेजर) को शामिल किया गया है। अंडर-23 महिला टीम का नेतृत्व रेणु यादव करेंगी। उनके साथ नीतू वैद (कोच), सुरेंद्र सिंह राठौर (असिस्टेंट कोच), संपा मुखर्जी (ट्रेनर), मुस्कान पीपलवा (फिजियो) और सोफी सिद्दू (मैनेजर) नियुक्त की गई हैं। अंडर-19 महिला टीम के लिए प्राजक्ता को हेड कोच नियुक्त किया गया है। स्टाफ में पूर्णिमा सिंह (कोच), अभिषेक शर्मा (असिस्टेंट कोच), मृदुलता दीप (ट्रेनर), कोनिका भोजक (फिजियो) और ज्वाला देवी जाट (मैनेजर) शामिल हैं। अंडर-15 महिला टीम में दीपाली शर्मा हेड कोच होंगी। उनके साथ अभिषेक शर्मा (कोच), तन्वी उप्पल (ट्रेनर) और सुमिता नायर (फिजियो) को टीम का हिस्सा बनाया गया है।
RCA की मंशा और आगामी दिशा
RCA की यह नियुक्तियां ना केवल खिलाड़ियों के प्रशिक्षण स्तर को बेहतर बनाएंगी, बल्कि टीमों के तकनीकी और मानसिक विकास में भी सहायता करेंगी। सभी कोच और स्टाफ अनुभव एवं प्रशिक्षण में दक्ष हैं, जिससे खिलाड़ियों को उन्नत मार्गदर्शन मिलेगा। राजस्थान के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह कदम एक नई उम्मीद की तरह देखा जा रहा है। यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी सीजन में ये नियुक्तियां टीम के प्रदर्शन पर कितना असर डालती हैं।