latest-newsजयपुरराजनीतिराजस्थान

डोटासरा का डिप्टी सीएम दिया कुमारी पर पलटवार, लगाए गंभीर आरोप

डोटासरा का डिप्टी सीएम दिया कुमारी पर पलटवार, लगाए गंभीर आरोप

शोभना शर्मा।  राजस्थान में डिप्टी सीएम दिया कुमारी द्वारा कांग्रेस पर लोकतंत्र की हत्या और संविधान के गला घोंटने का आरोप लगाने पर राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि “राजतंत्र के लोग अब लोकतंत्र की सीख देने के लिए सीकर पहुंच गए हैं”। डोटासरा ने याद दिलाया कि जब 1975 में देश में आपातकाल लागू किया गया था, तो आरएसएस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब देवरस ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के इस कदम का स्वागत पत्र भेजा था। आज भाजपा उसी आपातकाल को काला दिवस कह रही है, जबकि उनके मूल संगठन ने उस समय समर्थन जताया था।

भवानी सिंह और इंदिरा गांधी की फोटो पर सवाल

डोटासरा ने दिया कुमारी पर निजी हमला करते हुए कहा कि उनके पिता भवानी सिंह खुद कांग्रेस की टिकट से जयपुर से सांसद रह चुके हैं। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि दिया कुमारी के घर में आज भी भवानी सिंह की तस्वीर लगी हो सकती है, और संभव है कि इंदिरा गांधी की भी तस्वीर उनके पास हो। उन्होंने कहा कि दिया कुमारी को पहले यह स्पष्ट करना चाहिए कि उनका परिवार किस विचारधारा से जुड़ा रहा है।

भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल

डोटासरा ने राज्य की भाजपा सरकार को भी निशाने पर लिया और पूछा कि अब तक सरकार ने क्या ठोस कार्य किए हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सिर्फ दिखावा करती है, लेकिन धरातल पर कोई ठोस कार्य नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के समय सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला बनाया गया था, लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार ने उन फैसलों को रद्द कर दिया।

रेलवे पुलिया निर्माण में पूर्ववर्ती सरकार का योगदान

डोटासरा ने बताया कि सीकर शहर की दशा की ढाणी रेलवे पुलिया के निर्माण में कुल 80 करोड़ रुपए की लागत आई, जिसमें से केवल 20 से 22 करोड़ रुपए केंद्र सरकार ने दिए, शेष राशि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने मुहैया करवाई। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सिर्फ चुनाव आचार संहिता के ठीक पहले उद्घाटन कर श्रेय लेने का प्रयास किया।

नगर निगम की घोषणा पर कटाक्ष

डोटासरा ने यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा के उस बयान पर भी कटाक्ष किया जिसमें उन्होंने कहा था कि सीकर को नगर निगम बनाया जाएगा। डोटासरा ने तंज कसते हुए कहा, “कहीं ऐसा न हो कि नगर निगम की जगह नगर पालिका बना दें।” उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ वादे करती है, लेकिन अमल नहीं करती।

प्रभारी मंत्री संजय शर्मा पर भी निशाना

डोटासरा ने सीकर के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि नानी बीड़ क्षेत्र में आज भी गंदे पानी की समस्या बनी हुई है, लेकिन सरकार ने आज तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि संजय शर्मा भू माफियाओं की जांच नहीं करवा रहे और सिर्फ मीडिया में “सस्पेंस” रचकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading