शोभना शर्मा। जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने एक बार फिर राजधानी में नई आवासीय योजनाएं लॉन्च करने और अधूरे विकास कार्यों को गति देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। गुरुवार को आयुक्त आनंदी की अध्यक्षता में आयोजित पब्लिक वर्क कमेटी की बैठक में जोन-11, जोन-10, जोन-9, जोन-13 और जोन-14 में आवासीय और सार्वजनिक उपयोग की कई परियोजनाओं को वित्तीय और प्रशासनिक मंजूरी दी गई।
जोन-11 में दो नई आवासीय योजनाएं मंजूर
बैठक में जयपुर के सांगानेर तहसील के ग्राम नेवटा और खटवाड़ा में कुल 22.23 हैक्टेयर भूमि पर आवासीय योजना का मानचित्र अनुमोदित किया गया।
वहीं मानपुरा टीला वाला में 3.32 हैक्टेयर भूमि पर एक और योजना को मंजूरी मिली है। ये योजनाएं जयपुर के पश्चिमी हिस्सों में नए रिहायशी विकास की संभावनाओं को बढ़ाएंगी।
जोन-10: खोरी रोपड़ा योजना के लिए चारदीवारी को मंजूरी
खोरी रोपड़ा (पटेल नगर) योजना में चारदीवारी निर्माण के लिए 7.09 करोड़ रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति दी गई। यह क्षेत्र जयपुर के तेजी से विकसित होते आवासीय इलाकों में से एक है।
जोन-13 और जोन-9 में सड़कों और बिजली कार्यों को मिली स्वीकृति
जोन-13 में लंगड़ियावास, राहोरी और नायला (जमवारामगढ़) में विकास और सड़क कार्यों के लिए 4.83 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए।
जोन-9 में राणा सांगा मार्ग और डी मार्ग सर्किल पर 2.94 करोड़ रुपए की लागत से सड़क नवीनीकरण कार्य को मंजूरी दी गई, जो कि विद्युत प्रसारण लाइन बिछाने से क्षतिग्रस्त हुआ था।
निजी योजनाओं में बी.टी. सड़क और स्ट्रीट लाइट्स
जोन-9 के निजी खातेदारी योजनाओं में बी.टी. सड़क निर्माण के लिए 19.84 करोड़ रुपए, और BRTS कॉरिडोर (चौमू पुलिया से वीकेआई 14 नंबर रोड) तक स्ट्रीट लाइटिंग कार्य को मंजूरी दी गई है। इससे यातायात व्यवस्था और सुरक्षा में सुधार होगा।
जल आपूर्ति व रखरखाव के लिए फंड जारी
पीएचईडी दक्षिण जयपुर के अंतर्गत दो वर्षों तक जलापूर्ति संचालन और रखरखाव के लिए 2.76 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। यह राशि जन उपयोगिता सेवाओं के सुदृढ़ीकरण में सहायक होगी।
जोन-14: सड़क परियोजनाओं के लिए बजट पारित
मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से रीको आरओबी होते हुए न्यू सांगानेर रोड तक सड़क निर्माण के लिए 16.71 करोड़ रुपए की संशोधित स्वीकृति दी गई। साथ ही निजी खातेदारी योजना में सड़क निर्माण के लिए 32.50 करोड़ रुपए का बजट पारित हुआ।
पाक विस्थापितों और घुमंतु समुदाय के लिए राहत
ग्राम सीतारामपुरा, तहसील मौजमाबाद में JDA की स्वामित्व वाली भूमि पर पाक विस्थापितों और घुमंतु-अर्द्धघुमंतु समुदायों के लिए 160 प्लॉट के आवंटन की योजना को स्वीकृति प्रदान की गई। यह निर्णय सामाजिक दृष्टि से समावेशी और मानवीय पहल के रूप में देखा जा रहा है।
न्यू हेरीटेज सिटी में मिश्रित भू उपयोग की स्वीकृति
न्यू हेरीटेज सिटी योजना के अंतर्गत 36 मीटर रोड पर स्थित मिश्रित भू उपयोग (Mixed Land Use) के भूखंडों और दुकानों की प्लानिंग को भी बैठक में हरी झंडी दी गई है, जिससे व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।