टेकदेश

Nothing की Now or Nothing समर सेल शुरू, बंपर छूट

Nothing की Now or Nothing समर सेल शुरू,  बंपर छूट

शोभना शर्मा।   टेक कंपनी Nothing ने भारत में अपनी समर सेल का आगाज कर दिया है। इस सेल को ‘Now or Nothing Sale’ नाम दिया गया है, जिसकी शुरुआत 11 जून से हो चुकी है और यह 15 जून 2025 तक चलेगी। इस दौरान Nothing अपने स्मार्टफोन, ऑडियो प्रोडक्ट्स, वियरेबल्स और चार्जिंग एक्सेसरीज़ पर विशेष छूट दे रही है।

ग्राहक इन ऑफर्स का लाभ Flipkart, Flipkart Minutes, Myntra, Vijay Sales, Croma और सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर उठा सकते हैं। इसके अलावा कुछ बैंक कार्ड्स पर भी अतिरिक्त छूट दी जा रही है।

Nothing स्मार्टफोन पर मिल रहे हैं शानदार ऑफर्स

Nothing की इस सेल में हाल ही में लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स पर आकर्षक कीमत और बैंक ऑफर मिल रहे हैं।

प्रोडक्ट

सेल प्राइस

ऑफर डिटेल्स

Phone (3a Pro)

₹26,999

₹1,000 डिस्काउंट + ₹2,000 बैंक ऑफर

Phone (3a)

₹22,999

₹2,000 बैंक ऑफर

CMF Phone 2 Pro

₹17,999

₹1,000 बैंक ऑफर

CMF ऑडियो प्रोडक्ट्स पर छूट

Nothing की सब-ब्रांड CMF के ऑडियो डिवाइसेज़ पर भी विशेष छूट मिल रही है।

प्रोडक्टसेल प्राइसछूट
CMF Buds₹1,999₹300 की छूट
CMF Neckband Pro₹1,899₹200 की छूट
CMF Buds Pro₹2,499₹500 की छूट
CMF Buds Pro 2₹3,499₹800 की छूट
Nothing Ear (a)₹5,499₹2,500 की छूट
Nothing Ear₹8,499₹3,500 की छूट

CMF वियरेबल्स पर छूट

CMF Watch सीरीज पर भी इस सेल में जबरदस्त ऑफर उपलब्ध हैं।

प्रोडक्टसेल प्राइसछूट
CMF Watch Pro₹2,999₹1,500 की छूट
CMF Watch Pro 2₹4,199₹800 की छूट

चार्जर और एक्सेसरीज़ पर भी भारी छूट

चार्जिंग डिवाइसेज़ और केबल्स पर भी इस सेल में अच्छी छूट दी जा रही है।

प्रोडक्टसेल प्राइसछूट
Nothing 100W Charger₹2,999₹1,000 की छूट
Nothing 140W Charger₹3,499₹1,500 की छूट
CMF Power 33W₹999₹300 की छूट
CMF Power 65W₹2,499₹500 की छूट
CMF 45W Charger₹2,299₹200 की छूट
CMF 1m Cable₹599₹400 की छूट
CMF 1.8m Cable₹799₹700 की छूट

किन बैंकों के कार्ड्स पर मिलेगा अतिरिक्त डिस्काउंट?

अगर आपके पास ICICI Bank, SBI Card या IDFC First Bank का डेबिट/क्रेडिट कार्ड है, तो आप इन उत्पादों पर अतिरिक्त बैंक ऑफर्स का लाभ भी ले सकते हैं। बैंक ऑफर के तहत इंस्टेंट डिस्काउंट, नो कॉस्ट EMI और एक्सचेंज बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं।

Nothing Phone (3) की लॉन्च डेट भी घोषित

गौरतलब है कि Nothing ने हाल ही में अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Phone (3) की लॉन्च डेट की घोषणा की है। यह फोन भारतीय बाजार में 1 जुलाई की रात 10:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसे अब तक का अपना पहला “ट्रू फ्लैगशिप स्मार्टफोन” बताया है, जिसमें प्रीमियम डिज़ाइन और मेजर परफॉर्मेंस अपग्रेड्स होंगे।

सीमित समय के लिए बेस्ट डील्स का मौका

Nothing की Now or Nothing समर सेल एक शानदार मौका है उन ग्राहकों के लिए जो किफायती कीमत में प्रीमियम टेक प्रोडक्ट्स खरीदना चाहते हैं। चाहे स्मार्टफोन हो, ईयरबड्स, स्मार्टवॉच या चार्जिंग एक्सेसरी—हर कैटेगरी में इस सेल में अच्छे ऑफर मिल रहे हैं।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading