latest-newsगंगानगरराजनीतिराजस्थान

श्रीगंगानगर में बड़ी कार्रवाई, नकली बीज फैक्ट्री ‘श्री राम सीड्स’ सीज

श्रीगंगानगर में बड़ी कार्रवाई, नकली बीज फैक्ट्री ‘श्री राम सीड्स’ सीज

शोभना शर्मा।  राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने श्रीगंगानगर के रीको औद्योगिक क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए ‘श्री राम सीड्स’ नामक बीज फैक्ट्री को सीज कर दिया है। यह कार्रवाई दो दिनों से जारी है और 4 जून को भी खुद मंत्री ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। फैक्ट्री से हरे और अन्य रंगों के दर्जनों केमिकल युक्त ड्रम बरामद हुए हैं। बीजों की कोटिंग का कार्य वहां जारी था, लेकिन किसी भी बोरी पर बुकरम पर्ची नहीं मिली, जिससे बीज की गुणवत्ता और पारदर्शिता को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

नकली बीज की फैक्ट्री सीज, इलाके में हड़कंप

मंत्री की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय स्तर पर यह पहला मौका है जब इतनी सख्ती के साथ बीज निर्माण फैक्ट्री पर कार्रवाई हुई है। मौके पर मिली सामग्री और बिना मान्यता के पैकिंग से साफ हो गया कि किसानों के साथ धोखा किया जा रहा था।

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने जांच के दौरान मीडिया से कहा, “किसानों की मेहनत के साथ धोखा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। यह क्षेत्र पंजाब से सटा है, जहां से नकली बीज सप्लाई की जा रही है। अब यह खेल बंद होगा।”

पिछले दिनों खाद माफियाओं के खिलाफ भी अभियान

यह पहला मौका नहीं है जब कृषि मंत्री ने नकली सामान के खिलाफ एक्शन लिया हो। इससे पहले उन्होंने अजमेर जिले के किशनगढ़ में नकली खाद बनाने वाली 12 फैक्ट्रियों पर छापेमारी की थी। इनमें मिट्टी, बजरी, मार्बल पाउडर और रसायन मिलाकर नकली उर्वरक तैयार किए जा रहे थे। वहां से भी भारी मात्रा में कच्चा माल और पैकिंग मटेरियल जब्त किया गया था।

श्रीगंगानगर में लगातार दूसरे दिन कार्रवाई

कृषि मंत्री की टीम ने 3 जून को भी श्रीगंगानगर के RIICO औद्योगिक क्षेत्र में छापा मारा था। उस दिन भी बड़ी मात्रा में नकली बीज बरामद हुए थे। 4 जून को यह कार्रवाई दोबारा की गई, जिसमें ‘श्री राम सीड्स’ फैक्ट्री को बंद किया गया और मौके से ड्रम, बिना पर्ची के बोरियां और केमिकल कोटिंग के सबूत जब्त किए गए। इस फैक्ट्री की गतिविधियों से संबंधित दस्तावेज और लाइसेंस भी मौके पर मौजूद नहीं थे। इससे स्पष्ट है कि बिना वैधानिक अनुमति के नकली बीज तैयार किए जा रहे थे।

कृषि मंत्री की चेतावनी

कृषि मंत्री ने कहा, “हम किसानों को लूटने वाले किसी भी माफिया को बख्शेंगे नहीं। चाहे वो खाद माफिया हो या बीज सप्लाई करने वाले व्यापारी। हमारे पास शिकायतें आई थीं कि कुछ व्यापारी किसान को घटिया क्वालिटी का बीज बेच रहे हैं। अब हम ऐसे लोगों को जेल भिजवाएंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि यह कार्रवाई सिर्फ शुरुआत है। आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश में खाद और बीज विक्रेताओं की गहन जांच की जाएगी। उन्होंने जिला प्रशासन और कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी बीज और खाद भंडारों का निरीक्षण कर रिपोर्ट पेश करें।

किसानों में राहत, व्यापारियों में खलबली

इस कार्रवाई के बाद एक ओर जहां किसानों में राहत का भाव देखने को मिल रहा है, वहीं नकली सामान बेचने वाले व्यापारियों में खलबली है। लंबे समय से चल रहे इस गोरखधंधे पर अब सख्त शिकंजा कसा जा रहा है। किसान संगठनों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि सरकार भविष्य में भी इसी तरह सख्ती से काम करेगी।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading