latest-newsकोटाराजस्थान

सरकारी स्कूलों के हिंदी माध्यम छात्रों को कोटा में फ्री NEET कोचिंग

सरकारी स्कूलों के हिंदी माध्यम छात्रों को कोटा में फ्री NEET कोचिंग

शोभना शर्मा । राजस्थान सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत हिंदी माध्यम के मेधावी विद्यार्थियों के लिए एक क्रांतिकारी पहल “शिक्षा संबल योजना” शुरू की है। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली छात्रों को राष्ट्रीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-2026 की तैयारी में सहयोग देना है।

मुफ्त कोचिंग, आवास और भोजन की सुविधा

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस योजना के पोस्टर का विमोचन करते हुए इसे एक महत्वपूर्ण और दूरदर्शी कदम बताया। उन्होंने कहा कि योजना का उद्देश्य उन छात्रों को प्रोत्साहन देना है जो प्रतिभाशाली होने के बावजूद संसाधनों की कमी के कारण पीछे रह जाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से अधिक से अधिक संख्या में आवेदन करने की अपील की।

इस योजना के तहत चयनित छात्रों को कोटा के प्रतिष्ठित एलन करियर इंस्टीट्यूट में एक साल की मुफ्त कोचिंग दी जाएगी। साथ ही एलएन माहेश्वरी परमार्थ न्यास की ओर से मुफ्त आवास और भोजन की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

कुल 126 विद्यार्थियों का होगा चयन

इस योजना में कुल 126 विद्यार्थियों को चुना जाएगा, जिनमें 81 छात्राएं और 45 छात्र शामिल होंगे। योजना का यह दूसरा वर्ष है, जिसकी शुरुआत वर्ष 2024 में की गई थी। चयनित छात्र-छात्राएं एक साल तक NEET की गहन तैयारी कर सकेंगे, जिससे उन्हें राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल परीक्षाओं में प्रतिस्पर्धा करने में सहायता मिलेगी।

पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

इस योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 जून 2025 निर्धारित की गई है। चयन परीक्षा 22 जून 2025 को आयोजित की जाएगी, और परिणाम जुलाई 2025 में घोषित किए जाएंगे।

पात्रता शर्तें इस प्रकार हैं:

  • विद्यार्थी 12वीं (जीवविज्ञान विषय) में अध्ययनरत हो और कुल 50% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हों।

  • भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान तीनों विषयों में भी 50% या उससे अधिक अंक अनिवार्य हैं।

  • परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।

  • आवेदन एलन के स्टडी सेंटर्स पर ऑफलाइन मोड में निशुल्क किए जा सकते हैं।

चयन परीक्षा का प्रारूप

चयन परीक्षा में कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनमें से 100 प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य होगा।

  • भौतिकी (Physics): 30 प्रश्नों में से 25 हल करने होंगे

  • रसायन विज्ञान (Chemistry): 30 प्रश्नों में से 25 हल करने होंगे

  • जीव विज्ञान (Biology): 60 प्रश्नों में से 50 हल करने होंगे

यह परीक्षा विद्यार्थियों की नींव मजबूत करने और NEET जैसी कठिन परीक्षा की तैयारी के लिए उनके कौशल और योग्यता का मूल्यांकन करेगी।

गरीब और प्रतिभाशाली छात्रों के लिए सुनहरा अवसर

एलन करियर इंस्टीट्यूट के प्रेसिडेंट विनोद कुमावत और वाइस प्रेसिडेंट जीवनज्योति अग्रवाल ने इस अवसर को विद्यार्थियों के सपनों को साकार करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि योजना के तहत मिली सुविधाएं उन छात्रों के लिए वरदान साबित होंगी जो संसाधनों के अभाव में डॉक्टर बनने का सपना अधूरा छोड़ देते हैं।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading