latest-newsजयपुरदेशराजनीतिराजस्थान

एसआई भर्ती विवाद में युवाओं के समर्थन में उतरे मंत्री किरोड़ी लाल मीणा

एसआई भर्ती विवाद में युवाओं के समर्थन में उतरे मंत्री किरोड़ी लाल मीणा

शोभना शर्मा।  जयपुर के शहीद स्मारक पर चल रहे एसआई भर्ती प्रक्रिया को रद्द करने की मांग को लेकर जारी आंदोलन को उस समय नई ऊर्जा मिली जब राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे। उन्होंने आंदोलनरत युवाओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और संघर्ष में साथ देने का भरोसा दिलाया।

युवाओं के दर्द को समझने का दावा

धरना स्थल पर पहुंचे मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, “मैं युवाओं के बिना रह नहीं सकता। जब मैं शहीद स्मारक के पास से गुजर रहा था, तो मुझे रुककर यहां आना पड़ा।” उन्होंने कहा कि वे युवाओं की पीड़ा को भलीभांति समझते हैं और उनकी मांगों को लेकर संवेदनशील हैं। मंत्री की इस पहल से प्रदर्शनकारियों में उत्साह का माहौल देखा गया।

22 दिन से जारी है आंदोलन

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. श्रवण चौधरी ने जानकारी दी कि यह आंदोलन पिछले 22 दिनों से लगातार चल रहा है। उन्होंने बताया कि यह एसआई भर्ती प्रक्रिया वर्षों से लंबित है और सरकार की अनदेखी के कारण युवा परेशान हैं। उन्होंने मंत्री मीणा की उपस्थिति को आंदोलन के लिए सकारात्मक संकेत बताया।

युवाओं को मिला आश्वासन

प्रदर्शन स्थल पर उपस्थित मदन मोहन राजौर ने बताया कि मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वे इस लड़ाई को मजबूती से लड़ेंगे और जल्द फिर से धरनास्थल पर आएंगे। उनका कहना था कि युवाओं को उनके अधिकार दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

हनुमान बेनीवाल की हुंकार रैली की तैयारी

इस आंदोलन की अगुवाई नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल कर रहे हैं। 25 मई को जयपुर में प्रस्तावित हुंकार रैली की तैयारियों को लेकर एक रणनीतिक बैठक भी होगी। सांसद बेनीवाल स्वयं धरना स्थल पर पहुंचकर रैली की रूपरेखा तय करेंगे। माना जा रहा है कि यह रैली सरकार पर दबाव बनाने का बड़ा माध्यम बन सकती है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading