शोभना शर्मा। भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपने दृढ़ निश्चय को एक बार फिर साबित करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की है। इस सैन्य अभियान को भारतीय सेना ने मंगलवार-बुधवार की रात को अंजाम दिया, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के कई अड्डे ध्वस्त कर दिए गए। इस हमले में 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर है, हालांकि सेना की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
ऑपरेशन सिंदूर की खबर सामने आते ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति और भी गहराती जा रही है। इस सैन्य कार्रवाई की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रस्तावित यूरोप यात्रा को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। पीएम मोदी को नॉर्वे, क्रोएशिया और नीदरलैंड की यात्रा पर जाना था, जहां वह कई अहम द्विपक्षीय वार्ताओं में हिस्सा लेने वाले थे। लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए उन्होंने यह दौरा स्थगित कर दिया है।
सेना की इस कार्रवाई के बाद भारत में भी सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। गृह मंत्रालय ने बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी और सीआईएसएफ सहित सभी अर्धसैनिक बलों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी हैं। सीमावर्ती राज्यों – जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है।
इसके अलावा देश के 7 राज्यों के 11 एयरपोर्ट्स – जिनमें श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, बीकानेर, जोधपुर, राजकोट, अमृतसर, भुज, धर्मशाला और जामनगर शामिल हैं – वहां पर उड़ान सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं। एयर इंडिया और इंडिगो समेत कई एयरलाइनों ने अपनी उड़ानें स्थगित कर दी हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर भी कई उड़ानें रद्द हुई हैं। साथ ही, सीमावर्ती इलाकों में कई स्कूलों को एहतियातन बंद कर दिया गया है।
खबरों के अनुसार, इस ऑपरेशन में भारतीय थल सेना, वायुसेना और नौसेना – तीनों सेनाओं की संयुक्त शक्ति का इस्तेमाल किया गया। लोइटरिंग म्युनिशन और अत्याधुनिक मिसाइल सिस्टम से आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया। इन टारगेट्स की पहचान खुफिया एजेंसियों ने पहले ही कर ली थी और हमले भारतीय सीमा से ही किए गए।
सबसे चौंकाने वाली खबर यह है कि इस ऑपरेशन में संसद हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर के परिवार के 14 सदस्यों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है। इसके साथ ही उसका भाई रऊफ असगर गंभीर रूप से घायल हुआ है, जबकि रऊफ असगर का बेटा हुज़ैफ़ा भी मारा गया है। पाकिस्तान स्थित बहावलपुर की जामिया मस्जिद सुभान अल्लाह को भी निशाना बनाया गया, जहां मसूद अजहर के परिजन मौजूद थे।
पाकिस्तान की ओर से इस हमले की कड़ी निंदा की गई है और इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया गया है। वहीं भारत ने स्पष्ट किया है कि यह हमला केवल आतंकियों को निशाना बनाने के लिए था, किसी संप्रभु देश को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं।
ऑपरेशन सिंदूर ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि भारत अब किसी भी आतंकी हमले का जवाब चुपचाप नहीं देगा, बल्कि उसका निर्णायक और सटीक जवाब देगा। यह ऑपरेशन भारत की सैन्य क्षमता, खुफिया ताकत और रणनीतिक सोच का परिचायक है। यह एक बार फिर साबित करता है कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक रुख अपना चुका है और उसकी नीति ‘जीरो टॉलरेंस’ की है।