latest-newsजयपुरराजनीतिराजस्थान

पहलगाम हमले पर सचिन पायलट का बड़ा बयान: विपक्ष सरकार के साथ

पहलगाम हमले पर सचिन पायलट का बड़ा बयान: विपक्ष सरकार के साथ

शोभना शर्मा।  राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है। दो दिवसीय उदयपुर दौरे पर पहुंचे पायलट ने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह हमला पाकिस्तान की नापाक मानसिकता का एक और प्रमाण है। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है जब भारत को चुप नहीं बैठना चाहिए, बल्कि पाकिस्तान को इसका करारा जवाब देना चाहिए।

सचिन पायलट ने स्पष्ट कहा कि यह हमला देश की सुरक्षा, अखंडता और आम नागरिकों की जान पर किया गया सीधा प्रहार है। उन्होंने कहा कि देश का हर नागरिक चाहता है कि अब पाकिस्तान को उसकी भाषा में जवाब दिया जाए। इस दौरान उन्होंने यह भी जोड़ा कि आतंकवाद जैसे मुद्दों पर विपक्ष और सत्ता पक्ष में कोई भेद नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, “इस लड़ाई में हम सब एक हैं। विपक्ष पूरी तरह से सरकार के साथ है।”

अपने बयान में पायलट ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि इस संवेदनशील और राष्ट्रीय महत्व के मुद्दे पर संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए। उन्होंने कहा कि यह कदम न सिर्फ देश के नागरिकों को भरोसा देगा, बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी यह संदेश जाएगा कि भारत आतंकवाद के मुद्दे पर एकमत और एकजुट है। उन्होंने कहा कि देश को अब यह दिखाने की जरूरत है कि हम आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए तैयार हैं।

पायलट ने यह भी आरोप लगाया कि पाकिस्तान कभी नहीं चाहता कि भारत में शांति और स्थायित्व बना रहे। उसका एजेंडा हमेशा से भारत को अस्थिर करना रहा है और वह बार-बार आतंक के जरिए भारत की संप्रभुता को चुनौती देता आया है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि भारत ठोस और निर्णायक कदम उठाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई न जा सकें।

सचिन पायलट का यह बयान उस समय आया है जब पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देशभर में जनाक्रोश व्याप्त है। इस हमले में निर्दोष नागरिकों की जान गई है और लोगों में आक्रोश और शोक दोनों ही देखने को मिल रहे हैं। ऐसे समय में पायलट का यह रुख केवल राजनीतिक दृष्टिकोण नहीं बल्कि राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा के प्रति एक गंभीर और प्रतिबद्ध सोच को दर्शाता है।

पायलट ने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी आतंकवाद के खिलाफ किसी भी कड़े कदम का समर्थन करेगी, चाहे वह सैन्य हो या कूटनीतिक। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसके लिए सभी दलों को एक साथ खड़ा होना होगा।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading