शोभना शर्मा। भारत सरकार की अनुसंधान संस्था नेशनल रिसर्च फाउंडेशन (ANRF) ने सोमवार को “मिशन फॉर एडवांसमेंट ऑफ हाई-इंपैक्ट एरियाज ऑन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स” (MAHA-EV) के तहत सात प्रमुख संस्थानों को ई-नोड्स के रूप में चयनित किया है। इस मिशन का उद्देश्य देश में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) इकोसिस्टम को तकनीकी नवाचारों के जरिए मजबूती देना है।
चुने गए ई-नोड्स में भारत के शीर्ष तकनीकी और अनुसंधान संस्थान शामिल हैं:
आईआईटी बॉम्बे
आईआईटी कानपुर
आईआईटी बीएचयू
आईआईटी खड़गपुर
एनआईटी सूरतकल
सीएसआईआर-सीईईआरआई पिलानी
इंटरनेशनल एडवांस्ड रिसर्च सेंटर, हैदराबाद
EV तकनीक के तीन प्रमुख क्षेत्र होंगे फोकस में
ANRF ने MAHA-EV के तहत तीन रणनीतिक तकनीकी वर्टिकल (TV) निर्धारित किए हैं:
TV-I: ट्रॉपिकल ईवी बैटरी और बैटरी सेल टेक्नोलॉजी
TV-II: पावर इलेक्ट्रॉनिक्स, मशीन और ड्राइव (PEMD)
TV-III: ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर
घोषणा के अनुसार, चुने गए सात ई-नोड्स में से दो संस्थान TV-I, तीन संस्थान TV-II, और दो संस्थान TV-III पर केंद्रित होंगे। इन परियोजनाओं का उद्देश्य भारतीय परिस्थितियों के अनुरूप टिकाऊ, किफायती और कुशल EV समाधान तैयार करना है।
नवाचार और सहयोग का नया मॉडल
ANRF को MAHA-EV के तहत 227 प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिनमें शैक्षणिक संस्थानों, अनुसंधान प्रयोगशालाओं और औद्योगिक क्षेत्रों ने मिलकर कंसोर्टिया मोड में भाग लिया। इन प्रस्तावों में से सर्वोत्तम नवाचार क्षमता वाले 7 ई-नोड्स का चयन किया गया। यह मॉडल शिक्षा, अनुसंधान और उद्योग के बीच सहयोग को बढ़ावा देता है और टेक्नोलॉजी से समाधान की दिशा में एक ठोस कदम है।
AI-For-Science और रिसर्च इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी जोर
मिशन MAHA-EV के साथ-साथ ANRF ने कई अन्य तकनीकी पहलों की भी घोषणा की है। इनमें प्रमुख है ‘AI-for-Science’, जो भौतिकी, रसायन और जीवविज्ञान जैसे वैज्ञानिक विषयों में जटिल समीकरणों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से हल करने में सक्षम है। यह पहल थ्योरी से प्रैक्टिकल प्रयोग तक के समय को कम करेगी और अनुसंधान की गति को तेज करेगी।
साथ ही, ‘क्लाउड ऑफ रिसर्च एंड इनोवेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर’ भी लॉन्च किया जाएगा, जिसके तहत देश भर के कम उपयोग में आने वाले वैज्ञानिक उपकरणों को स्टार्टअप्स और संस्थानों के लिए एक्सेसिबल बनाया जाएगा। यह सुविधा शोध संसाधनों के अधिकतम उपयोग को सुनिश्चित करेगी।
स्टार्टअप्स और MSME के लिए गहराई से इनोवेशन प्रोग्राम
ANRF ने एक नया प्रोग्राम भी घोषित किया है – ‘स्मॉल बिजनेस डीप टेक इनोवेशन’, जिसका उद्देश्य स्टार्टअप्स और MSMEs को वास्तविक जीवन की समस्याओं के समाधान के लिए डीप टेक्नोलॉजी के प्रयोग में सहायता देना है। यह प्रोग्राम वैश्विक बेस्ट प्रैक्टिस से प्रेरित होगा और भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और टेक्नोलॉजी इनोवेशन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।
भारत को ग्लोबल EV इनोवेशन हब बनाने की तैयारी
ANRF की यह पहल भारत को वैश्विक स्तर पर नेक्स्ट-जेनरेशन इलेक्ट्रिक मोबिलिटी समाधान देने वाले अग्रणी देशों में शामिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। MAHA-EV मिशन और इससे जुड़ी अन्य पहलों से न केवल तकनीकी नवाचार को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय स्टार्टअप्स, MSMEs और अनुसंधान संस्थानों को भी सशक्त किया जाएगा।