latest-newsजयपुरदेशराजनीतिराजस्थान

गजेंद्र सिंह शेखावत का बयान: पहलगाम हमले से टूरिज्म पर असर

गजेंद्र सिंह शेखावत का बयान: पहलगाम हमले से टूरिज्म पर असर

शोभना शर्मा। जयपुर के सीतापुरा स्थित नोवोटेल होटल में रविवार को ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार (GITB) का उद्घाटन केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने किया। इस अवसर पर, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने पहलगाम में हुए हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इस घटना का कश्मीर के टूरिज्म सेक्टर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार इस नुकसान की भरपाई के लिए समन्वित प्रयास कर रही है।

शेखावत ने कहा कि पहलगाम में हुए हमले के कारण कश्मीर में टूरिज्म प्रभावित होगा। उन्होंने कहा, “यह निश्चित तौर पर दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रधानमंत्री द्वारा धारा 370 हटाने के बाद कश्मीर में टूरिज्म सेक्टर में जो संभावनाएं बनी थीं, वे अब खतरे में हैं। पिछले कुछ वर्षों में कश्मीर में शांति स्थापित होने के बाद 25 मिलियन टूरिस्ट आए थे, लेकिन इस घटना से निश्चित रूप से नुकसान होगा।”

केंद्रीय मंत्री ने लोगों का अभिनंदन करते हुए कहा कि उन्होंने भारत सरकार पर विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर के टूरिज्म सेक्टर को कुछ नुकसान होगा, लेकिन सरकार इस नुकसान की भरपाई के लिए समन्वित प्रयास करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता के चलते इस नुकसान की भरपाई इसी वर्ष कर दी जाएगी।

शेखावत ने भारत के ग्लोबल टूरिज्म इंडेक्स में 10वें स्थान पर होने की जानकारी दी और कहा कि भारत को टॉप-10 इंटरनेशनल टूरिज्म डेस्टिनेशन में शामिल करने के लिए काम जारी है। उन्होंने कहा, “हम टूरिज्म सेक्टर को तीन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था में तब्दील करने की दिशा में बढ़ रहे हैं। एविएशन सेक्टर को मजबूत किया गया है और वर्ल्ड क्लास कन्वेंशन सेंटर बनाए गए हैं।”

मंत्री ने ‘मीट इन इंडिया’ कॉन्क्लेव को MICE टूरिज्म को प्रमोट करने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि जो लोग पहले विदेशों में वेडिंग्स प्लान करते थे, अब वे भारत को चुन रहे हैं। इस ट्रेंड के चलते देश में टूरिज्म का नया वर्टिकल तैयार हुआ है, जिसे आगे बढ़ाने की योजना है।

राजस्थान की टूरिज्म नीति की सराहना करते हुए शेखावत ने कहा कि पिछले तीन दशकों में राजस्थान ने इस सेक्टर को नई ऊंचाई दी है। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ इसलिए नहीं कि मैं राजस्थान से हूं, बल्कि इसलिए क्योंकि यहां की पॉलिसी और इन्फ्रास्ट्रक्चर टूरिज्म के लिए अनुकूल हैं।”

शेखावत ने यह भी बताया कि पिछले दो वर्षों में भारत में 2 करोड़ से ज्यादा टूरिस्ट आए हैं, जिससे देश की इकोनॉमी को 23 बिलियन डॉलर से ज्यादा का फायदा हुआ है। उन्होंने कहा, “भारत सरकार अलग-अलग स्कीम और प्रयासों के जरिए टूरिज्म सेक्टर को नई ऊंचाई दे रही है।”

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading