शोभना शर्मा। राजस्थान में एलपीजी गैस उपभोक्ताओं के लिए मई की शुरुआत कुछ राहत भरी खबर के साथ हुई है। राज्य में तेल और गैस विपणन कंपनियों ने कॉमर्शियल उपयोग के एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 14 रुपए की कटौती की है। हालांकि, घरेलू उपभोक्ताओं को इस बार कीमतों में कोई राहत नहीं दी गई है।
राजस्थान एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष दीपक गहलोत ने जानकारी दी कि आज जारी की गई रेट लिस्ट के अनुसार 19 किलोग्राम वजन वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत अब 1776 रुपए हो गई है। इससे पहले यह सिलेंडर बाजार में 1790 रुपए में उपलब्ध था।
यह इस साल चौथी बार है जब तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की है। इससे पहले अप्रैल में 40.50 रुपए, जनवरी में 14.50 रुपए और फरवरी में 6 रुपए की कमी की गई थी। मार्च में हालांकि 6 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। इन उतार-चढ़ावों के बावजूद व्यापारिक उपयोगकर्ताओं को फिलहाल मामूली राहत मिली है।
दूसरी ओर घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। राज्य में घरेलू सिलेंडर अभी भी 856.50 रुपए प्रति यूनिट की दर पर उपलब्ध है। आम उपभोक्ता इस बार भी कीमतों में किसी तरह की राहत की उम्मीद के साथ मायूस रह गए हैं।
हालांकि, राजस्थान सरकार की ओर से बीपीएल परिवारों और उज्जवला योजना के लाभार्थियों को रियायती दरों पर गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इससे गरीब और जरूरतमंद वर्ग को कुछ हद तक राहत जरूर मिल रही है, लेकिन सामान्य ग्राहकों को सब्सिडी के लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है।
राज्य में एलपीजी की कीमतों को लेकर यह समीक्षा हर महीने की पहली तारीख को की जाती है। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल और गैस की कीमतों में हो रहे बदलावों के आधार पर कंपनियां एलपीजी सिलेंडरों की कीमतें तय करती हैं।
तेल कंपनियों द्वारा की गई यह कटौती होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लिए राहत लेकर आई है। इस फैसले से छोटी-मोटी दुकानों और खाने-पीने से जुड़े व्यवसायों को लागत में थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।