latest-newsअजमेरराजस्थान

राजस्थान में मई 2025 में होंगी 6 बड़ी भर्तियाँ

राजस्थान में मई 2025 में होंगी 6 बड़ी भर्तियाँ

मनीषा शर्मा। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से मई 2025 में राज्य के युवाओं के लिए नौकरियों के द्वार खुलने जा रहे हैं। आयोग ने इस माह 139 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए 6 प्रमुख परीक्षाओं का आयोजन निर्धारित किया है। इन सभी परीक्षाओं के लिए कुल 52,000 से अधिक उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया है।

इनमें से कुछ परीक्षाएं शिक्षा, खान एवं भूविज्ञान, चिकित्सा शिक्षा, सूचना और जनसंपर्क विभाग जैसे अहम क्षेत्रों से संबंधित हैं। आयोग का उद्देश्य समय पर भर्ती प्रक्रिया संपन्न करना और योग्य उम्मीदवारों को जल्द अवसर प्रदान करना है।

1. पीटीआई और लाइब्रेरियन (संस्कृत शिक्षा विभाग) परीक्षा 2024

मई महीने की शुरुआत पीटीआई और लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा से होगी।

  • पदों की संख्या: 40

  • पंजीकृत अभ्यर्थी: 12,000 से अधिक

  • परीक्षा दिनांक:

    • जनरल स्टडीज़ ऑफ राजस्थान पेपर: 3 मई 2025, दोपहर 3:30 बजे से 5:30 बजे तक

    • लाइब्रेरियन पेपर प्रथम: 5 मई, प्रातः 9 से 12 बजे

    • लाइब्रेरियन पेपर द्वितीय: 5 मई, दोपहर 2:30 से 5:30 बजे

    • पीटीआई पेपर प्रथम: 6 मई, प्रातः 9 से 12 बजे

    • पीटीआई पेपर द्वितीय: 6 मई, दोपहर 2:30 से 5:30 बजे

2. खान एवं भूविज्ञान विभाग की भर्ती

  • पद: असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर (40 पद), जियोलॉजिस्ट (32 पद)

  • पंजीकृत अभ्यर्थी: 5,000+

  • परीक्षा दिनांक: 7 मई 2025

    • असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर: सुबह 9:30 से 12:00

    • जियोलॉजिस्ट: दोपहर 2:30 से 5:30

3. सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा (चिकित्सा शिक्षा विभाग)

  • विज्ञापन: 18/2024-25 (22 अक्टूबर 2024)

  • पदों की संख्या: 23 पद (9 विषय)

  • पंजीकृत अभ्यर्थी: 194

  • परीक्षा दिनांक: 12 से 15 मई 2025

4. सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर भर्ती परीक्षा 2024

  • पदों की संख्या: 14 पद (8 विषय)

  • पंजीकृत अभ्यर्थी: 1,145

  • परीक्षा दिनांक: 12 से 15 मई 2025

5. जनसंपर्क अधिकारी भर्ती परीक्षा

  • पदों की संख्या: 6

  • पंजीकृत अभ्यर्थी: 33,000+

  • परीक्षा दिनांक: 17 मई 2025

पिछली चार महीनों में आयोजित परीक्षाओं का लेखा-जोखा

जनवरी से अप्रैल 2025 के बीच आयोग ने कुल 1,377 पदों के लिए 5 भर्ती परीक्षाएं आयोजित की हैं, जिनमें कुल 12.65 लाख से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे।

  • जनवरी 2025:

    • असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर (प्रारंभिक) – 181 पद

    • पंजीकृत अभ्यर्थी: 51,000+

  • फरवरी 2025:

    • Rajasthan State & Subordinate Services Prelims 2024 – 733 पद

    • लाइब्रेरियन ग्रेड-द्वितीय (माध्यमिक शिक्षा) – 300 पद

    • पंजीकृत अभ्यर्थी: 6.75 लाख (राज्य सेवा) + 88,000 (लाइब्रेरियन)

  • मार्च 2025:

    • राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय व अधिशासी अधिकारी वर्ग-4 – 111 पद

    • पंजीकृत अभ्यर्थी: 4.37 लाख

  • अप्रैल 2025:

    • एग्रीकल्चर ऑफिसर – 52 पद

    • पंजीकृत अभ्यर्थी: 12,000+

वर्तमान में चल रही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रियाएं

  • सहायक विद्युत निरीक्षक (ऊर्जा विभाग): 9 पद

    • आवेदन अंतिम तिथि: 14 मई 2025, रात्रि 12 बजे तक

  • कनिष्ठ रसायनज्ञ: 13 पद

    • आवेदन अंतिम तिथि: 8 मई 2025

वर्तमान में जारी अन्य भर्तियों के विज्ञापन

  • आयुर्वेद विभाग में लेक्चरर पद: 9 पद (8 विषय)

  • गृह रक्षा विभाग में डिप्टी कमांडेंट पद: 4 पद

इन दोनों ही भर्तियों की विस्तृत परीक्षा तिथियां जल्द आयोग द्वारा घोषित की जाएंगी।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading