latest-newsजयपुरराजनीतिराजस्थान

अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस का जयपुर दौरा: सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जानकारी

अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस का जयपुर दौरा: सुरक्षा व्यवस्था  की पूरी जानकारी

मनीषा शर्मा।  अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस के जयपुर दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा तैयारियां पूरी कर ली हैं। वेंस 21 से 24 अप्रैल तक जयपुर में रहेंगे। इस दौरान उनकी सुरक्षा के लिए जयपुर पुलिस और विदेशी सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त रूप से काम करेंगी। अमेरिकी उपराष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए 7 आईपीएस अधिकारी, 20 एडिशनल डीसीपी, 40 एसीपी, 300 एएसआई, एसआई और सीआई को तैनात किया जाएगा। इसके अलावा 2100 कांस्टेबल जयपुर शहर के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे।

वेंस के दौरे को लेकर जयपुर के तीन प्रमुख अस्पतालों को हर ब्लड ग्रुप की 5 यूनिट ब्लड रिजर्व रखने के निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने हर प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिए कार्डियक, ऑर्थो, एलर्जी, चर्म रोग और संक्रमण विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भी तैनात करने का फैसला किया है।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर विदेशी सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी पहले ही हवा महल, सिटी पैलेस और आमेर किले का निरीक्षण कर चुके हैं। साथ ही, दौरे के दौरान जहां भी वेंस और उनका डेलीगेशन ठहरेगा, वहां फूड टेस्टिंग टीम तैनात रहेगी। हर खाने-पीने की वस्तु की जांच के बाद ही उसे सर्व किया जाएगा।

सुरक्षा के लिहाज से उपराष्ट्रपति वेंस से मिलने वाले या उनके आस-पास रहने वाले हर व्यक्ति का कोविड टेस्ट कराना अनिवार्य किया गया है। आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य होगा जबकि रैपिड एंटीजन टेस्ट को स्टैंडबाय में रखा गया है। मिलने वालों को बहुत सीमित समय तक ही उपराष्ट्रपति के पास रुकने की अनुमति होगी।

काफिले में रहेगी डॉक्टरों की टीम
वेंस के काफिले में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एम्बुलेंस 24 घंटे मौजूद रहेगी। इसमें वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम हर समय तैनात रहेगी। उनके पास इमरजेंसी में इस्तेमाल होने वाली सभी दवाएं और आधुनिक उपकरण उपलब्ध रहेंगे।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर डॉ. रामेश्वर सिंह ने बताया कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति के जयपुर में उतरने से लेकर उनके कार्यक्रमों तक हर बिंदु पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। वेंस के काफिले में उनके प्राइवेट वाहनों के साथ-साथ 20 वाहन राजस्थान सरकार की ओर से भी शामिल होंगे।

21 अप्रैल को दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर का दौरा
जयपुर दौरे से पहले वेंस 21 अप्रैल को दिल्ली पहुंचेंगे। दिल्ली पहुंचने के कुछ घंटों बाद वे स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर का दर्शन करेंगे। इसके बाद वे दिल्ली के हैंडीक्राफ्ट शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी जा सकते हैं।

शाम 6:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस और उनके डेलीगेशन की मेजबानी करेंगे। इस मुलाकात के दौरान भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने और दोनों देशों के संबंधों को और बेहतर बनाने पर चर्चा होगी।

मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी डेलीगेशन के लिए डिनर भी होस्ट करेंगे। दिल्ली प्रवास के दौरान वेंस और उनका परिवार आईटीसी मौर्य होटल में ठहरेंगे।

जयपुर और दिल्ली में इस वीवीआईपी दौरे को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हैं। एयरपोर्ट, होटल, पर्यटन स्थलों और कार्यक्रम स्थलों पर पुलिस, सुरक्षा एजेंसियों और मेडिकल टीमों की तैनाती सुनिश्चित की गई है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading