मनीषा शर्मा, अजमेर। अजमेर में बिजली उपभोक्ताओं को शनिवार को थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। शहर में बिजली आपूर्ति का जिम्मा संभाल रही टाटा पावर अजमेर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (TPADL) ने आवश्यक मेंटेनेंस कार्य के चलते विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रखने का शेड्यूल जारी किया है। कंपनी की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, निर्धारित समय के दौरान संबंधित इलाकों में बिजली आपूर्ति अस्थाई रूप से बंद रहेगी।
टाटा पावर द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, मेंटेनेंस कार्य के चलते शनिवार, 20 अप्रैल को शहर के अलग-अलग ज़ोन में बिजली कटौती की जाएगी। यह कार्य वोल्टेज सुधार, केबल लाइन की मरम्मत और अन्य तकनीकी रखरखाव के उद्देश्य से किया जा रहा है।
जानिए कहां और कितने समय रहेगा बिजली कट
डी-4 जोन:
सुबह 8:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक गिरनिया, पालरा मुख्य गांव, एंटरप्राइज़ का डांग, पोल्याडा, अवतार समूह, पालरा बड़वली, श्री भोलेनाथ स्टोन क्रेशर, मोडा माता इंफ्रा, आइसोलैक्स, गिरनिया क्रैक और इनके आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।डी-3 जोन:
सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक सीआरपीएफ कैंप क्षेत्र, चामुंडा चौराहा और आसपास के इलाकों में बिजली बंद रहेगी।डी-1 जोन:
सुबह 7:30 बजे से सुबह 10:30 बजे तक सूफी मस्जिद, हरिओम प्लास्टिक, चांद वाला, काकरिया, अगला काकड़, सोमलपुर डाली बालकपुरा, कूका पोल्ट्री और इनके आसपास के क्षेत्र बिजली कटौती से प्रभावित रहेंगे।
बिजली से जुड़ी शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर
अजमेर शहर के उपभोक्ता बिजली कटौती या अन्य समस्याओं के लिए टाटा पावर द्वारा जारी संपर्क नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
TPADL वॉट्सऐप नंबर: 7412012222
टोल फ्री नंबर: 18001806531
साथ ही ज़ोनवार प्रमुख अधिकारियों के संपर्क नंबर भी जारी किए गए हैं, जिससे उपभोक्ता सीधे संबंधित ज़ोन से संपर्क कर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकें।