latest-newsअजमेरराजनीतिराजस्थान

अजमेर में 37.7 करोड़ की लागत से बना नया मेडिसिन ब्लॉक शुरू

अजमेर में 37.7 करोड़ की लागत से बना नया मेडिसिन ब्लॉक शुरू

शोभना शर्मा ।  राजस्थान के अजमेर शहर को शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधा के रूप में अत्याधुनिक मेडिसिन ब्लॉक की सौगात मिली। यह सात मंजिला भवन अजमेर के जेएलएन अस्पताल परिसर में स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत 37.7 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। इस ब्लॉक का उद्घाटन चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी तथा जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

मेडिसिन ब्लॉक में कुल 258 बेड की सुविधा दी गई है, जिसमें प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा मरीजों और उनके परिजनों की सहूलियत के लिए भवन में बेसमेंट से लेकर छत तक लिफ्ट की सुविधा प्रदान की गई है। यह भवन न केवल अत्याधुनिक तकनीक से लैस है, बल्कि बारिश और गर्मी जैसी मौसमी चुनौतियों का भी मुकाबला करने में सक्षम है। चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने इसे अजमेर वासियों के लिए “बड़ी सौगात” बताते हुए कहा कि इससे शहर ही नहीं, बल्कि पूरे संभाग के मरीजों को राहत मिलेगी।

उन्होंने बताया कि इस भवन में मरीजों की सुविधा के हर पहलू का ध्यान रखा गया है। बारिश के मौसम में आने वाली समस्याएं, जैसे वार्डों में पानी भरना या सुविधाओं की कमी, अब इस आधुनिक भवन के कारण अतीत की बात हो जाएंगी। साथ ही, चिकित्सा मंत्री ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार ने चिकित्सा विभाग को मज़बूती देने के लिए कई प्रभावशाली कदम उठाए हैं।

राज्य में पारदर्शिता के साथ चिकित्सा विभाग में नियुक्तियां की जा रही हैं। अब तक 23,000 पदों पर नियुक्ति हो चुकी है, जबकि आगामी तीन से चार महीनों में 26,000 नई नियुक्तियों की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिन कर्मचारियों ने नियुक्ति के बाद भी जॉइन या रिलीव नहीं किया है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि चिकित्सा विभाग ने आगामी गर्मी को देखते हुए समर कंटीजेंसी प्लान भी तैयार कर लिया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।

मेडिसिन ब्लॉक के उद्घाटन से न केवल स्वास्थ्य सेवाओं का ढांचा मजबूत हुआ है, बल्कि आमजन को समय पर बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। चिकित्सा मंत्री ने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में राज्यभर में सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर), पीएसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) जैसे अन्य स्वास्थ्य केंद्रों को भी और अधिक सशक्त किया जाएगा।

इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने इस सुविधा का स्वागत करते हुए कहा कि यह न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाएगा, बल्कि क्षेत्रीय विकास में भी अहम भूमिका निभाएगा। अजमेर अब चिकित्सा के क्षेत्र में एक नया अध्याय लिखने को तैयार है, और यह आधुनिक मेडिसिन ब्लॉक उसकी मजबूत नींव साबित होगा।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading