latest-newsअलवरराजनीतिराजस्थान

अलवर में पहली बार सांसद संवाद कार्यक्रम गांव-गांव पहुंचेंगे भूपेंद्र यादव

अलवर में पहली बार सांसद संवाद कार्यक्रम गांव-गांव पहुंचेंगे भूपेंद्र यादव

शोभना शर्मा।   अलवर संसदीय क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल के रूप में पहली बार सांसद संपर्क संवाद यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष अभियान की शुरुआत केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री और अलवर सांसद भूपेंद्र यादव 12 अप्रैल को करेंगे। यह कार्यक्रम 12 अप्रैल से 14 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें सांसद अलवर की विभिन्न ग्राम पंचायत समितियों में जाकर ग्रामीणों से सीधा संवाद करेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य न केवल सरकारी योजनाओं की जानकारी देना है, बल्कि आमजन की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान भी करना है।

इस तीन दिवसीय सांसद संपर्क संवाद यात्रा के अंतर्गत भूपेंद्र यादव विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों की पंचायतों में जाएंगे और वहां निर्धारित स्थलों पर जन संवाद कार्यक्रम करेंगे। कार्यक्रम के दौरान वे केंद्रीय बजट घोषणाओं, मुख्यमंत्री घोषणाओं, केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि आदि की जानकारी साझा करेंगे।

कार्यक्रम विवरण:

  • 12 अप्रैल को कार्यक्रम की शुरुआत अलवर ग्रामीण विधानसभा के तहत पृथ्वीपुरा, सारंगपुरा, परसा का बास, दादर, महुआ खुर्द, बंदीपुरा और मोहब्बतपुर की पंचायतों से होगी।

  • रामगढ़ विधानसभा के तहत जातपुर, बाम्बोली, खूटेटा कलां, नांगल टप्पा, बूंटोली, दीनार और गंडूरा में संवाद होगा।

  • 13 अप्रैल को किशनगढ़बास विधानसभा और तिजारा विधानसभा की पंचायतों में कार्यक्रम होंगे। यहां ग्राम दोंगडा, मूसा खेडा, बाघोडा, तिगांवा, ईशरोदा, कमालपुर जैसे क्षेत्रों में संवाद आयोजित होगा।

  • 14 अप्रैल को मुण्डावर विधानसभा की पंचायतों में संवाद होगा। इनमें जोनायचा खुर्द, शाहजहांपुर, फौलादपुर, मानका, पलावा जैसी पंचायतें शामिल हैं।

हर पंचायत में निर्धारित समय पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिससे स्थानीय नागरिक अपनी समस्याएं खुलकर रख सकें और योजनाओं का लाभ लेना सीख सकें।

विशेष आकर्षण:

इस संवाद यात्रा के दौरान प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न स्टॉल्स भी लगाए जाएंगे। इनमें SHG (स्व-सहायता समूह), राजीविका स्टॉल, सखी डेयरी स्टॉल, अलवर डेयरी स्टॉल, कोऑपरेटिव लीडिंग बैंक, ग्रामीण बैंक, और सरकारी योजनाओं की जानकारी देने वाले लाभार्थी स्टॉल शामिल हैं। इसके अलावा, हेल्थ चेकअप कैंप भी लगाए जाएंगे, जिसमें ग्रामीण अपना नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करवा सकेंगे।

भूपेंद्र यादव का कहना है कि उनका लक्ष्य है कि एक वर्ष में 100 पंचायतों का दौरा किया जाए। उनके अनुसार, अलवर संसदीय क्षेत्र में लगभग 400 पंचायतें हैं और इस कार्यक्रम के माध्यम से वे हर पंचायत तक पहुंचने का प्रयास करेंगे। यह कार्यक्रम पूरी तरह से जनता से सीधा संवाद स्थापित करने की मंशा से शुरू किया गया है, जो पहले कभी नहीं हुआ।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading