राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने हाल ही में लॉरेंस विश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम इलियास खान है, जो 30 वर्ष का है और रामगढ़ (सीकर) का निवासी है। इलियास पिछले कई वर्षों से दुबई में रह रहा था और वहां गैंग के सदस्यों को छिपाने का काम करता था। इसके अलावा, वह राजस्थान के बिजनेसमैन के नाम और मोबाइल नंबर गैंगस्टर रोहित गोदारा को उपलब्ध करवाता था।
एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन ने बताया कि इलियास खान को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार किया गया। वह 2014 से यूएई में रह रहा था और हाल ही में शारजाह पुलिस में स्टोर कीपर के रूप में काम कर चुका है। इलियास का आपराधिक इतिहास भी है, जिसमें दहेज प्रताड़ना के मामले में जेल जाना शामिल है।
इलियास का मुख्य कार्य दुबई में गैंग के सदस्यों को रुकवाना और उन्हें छिपने के ठिकाने उपलब्ध कराना था। वह शारजाह में मुसादात पुलिस स्टेशन में स्टोर कीपर के रूप में कार्यरत था और पुलिस कार्ड का उपयोग करके गैंग के कई सदस्यों को दुबई में रुकवाने का काम करता था। गैंगस्टर रोहित गोदारा, वीरेंद्र चारण और महेंद्र सारण जैसे बदमाशों को भी इलियास ने दुबई में छिपने के ठिकाने मुहैया कराए थे।
दुबई पुलिस ने इलियास को आईडी कार्ड के मिसयूज के चलते गिरफ्तार किया था। वह गैंग के सदस्यों को सूचना देने का काम करता था, जैसे कि किसी गैंग मेंबर का रेड कॉर्नर नोटिस (RCN) जारी हुआ है या नहीं। हवाला और गैंग से मिले पैसों से वह दुबई में एक लग्जरी लाइफ जी रहा था।
इलियास का मुख्य ठिकाना दुबई के रोला मॉल इलाके में था, जहां उसने हरियाणा और पंजाब के भी कई बदमाशों को रुकवाया था। AGTF की दुबई में आने की संभावना को देखते हुए, इलियास ने गैंग के वीरेंद्र चारण को सूचना देकर दुबई से फरार करवा दिया था।
इससे पहले, AGTF ने दुबई में पकड़े गए गैंगस्टर रोहित गोदारा के गुर्गे आदित्य जैन उर्फ टोनी को 4 अप्रैल को जयपुर लाया था। टोनी से पूछताछ में इलियास का नाम सामने आया था। इलियास ने राजस्थान के व्यापारियों के नाम और मोबाइल नंबर गैंगस्टर रोहित गोदारा को उपलब्ध करवाए थे।
जयपुर के बिजनेसमैन सलीम खान की रेकी करने के बाद, इलियास ने सलीम के मोबाइल नंबर वीरेंद्र चारण को दिए थे और कहा था कि वह मोटी रकम देगा। इसके बाद, AGTF ने शुक्रवार सुबह सीकर में दबिश देकर इलियास को गिरफ्तार कर लिया।