शोभना शर्मा। भारत में लग्जरी कारों की मांग में जबरदस्त उछाल देखा गया है, और इसका सबसे बड़ा प्रमाण है जगुआर लैंड रोवर (JLR) और लेक्सस इंडिया की 2024-25 की बिक्री रिपोर्ट। ग्राहकों में प्रीमियम गाड़ियों के प्रति बढ़ती दिलचस्पी ने ऑटो सेक्टर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है। खासकर JLR की लोकप्रिय SUV ‘डिफेंडर’ की बिक्री में रिकॉर्ड 90 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जो इसे कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बना चुकी है।
जगुआर लैंड रोवर इंडिया की वित्त वर्ष 2024-25 में खुदरा बिक्री 40 प्रतिशत बढ़कर 6,183 यूनिट्स पर पहुंच गई, जो अब तक की सर्वाधिक वार्षिक बिक्री है। वहीं, थोक बिक्री भी 39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,266 इकाई रही। कंपनी ने बताया कि केवल चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2025) में ही खुदरा बिक्री 110 प्रतिशत बढ़कर 1,793 रही, जबकि थोक बिक्री 118 प्रतिशत उछलकर 1,710 इकाई रही।
JLR ने बताया कि डिफेंडर के बाद कंपनी के स्थानीय स्तर पर निर्मित रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट मॉडल्स की बिक्री में क्रमशः 72 और 42 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इससे स्पष्ट है कि भारतीय उपभोक्ता अब केवल कम्यूटर कारों से ऊपर उठकर लग्जरी सेगमेंट में निवेश करने को तैयार हैं।
कंपनी के प्रबंध निदेशक राजन अंबा ने कहा, “हम अपने ग्राहकों को क्यूरेटेड उत्पाद और असाधारण अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमें विश्वास है कि हम इस रफ्तार को वित्त वर्ष 2025-26 में भी बनाए रखेंगे।”
दूसरी ओर, Lexus India ने भी वित्त वर्ष 2024-25 के लिए रिटेल सेल्स आंकड़े जारी किए, जिनमें सालाना आधार पर 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी की चौथी तिमाही में बिक्री पिछले साल की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक रही, हालांकि कंपनी ने सटीक संख्या साझा नहीं की है। इससे संकेत मिलता है कि भारत में लग्जरी कार सेगमेंट में ग्राहकों का रुझान लगातार बढ़ रहा है।
JLR की वैश्विक प्रदर्शन की बात करें तो कंपनी की थोक बिक्री चौथी तिमाही में उत्तरी अमेरिका में 14.4 प्रतिशत, यूरोप में 10.9 प्रतिशत और ब्रिटेन में 0.8 प्रतिशत बढ़ी। हालांकि चीन और अन्य बाजारों में थोड़ी गिरावट देखने को मिली।
कुल मिलाकर, भारत में लग्जरी कार सेगमेंट अब केवल अभिजात वर्ग तक सीमित नहीं रहा। डिफेंडर जैसे मॉडल्स की लोकप्रियता और Lexus जैसी कंपनियों की बढ़ती बिक्री यह संकेत देती है कि भारत का ऑटोमोबाइल बाजार अब गुणवत्ता, प्रीमियम एक्सपीरियंस और ब्रांड वैल्यू की दिशा में कदम बढ़ा चुका है।