शोभना शर्मा। राजस्थान में अप्रैल के पहले पखवाड़े में पड़ रही प्रचंड गर्मी से लोगों को जल्द ही कुछ राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए आंधी, मेघगर्जन और हल्की बारिश की संभावना जताई है, जिससे तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है। यह बदलाव राज्य के पश्चिमी हिस्सों में सक्रिय हुए नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण हो रहा है, जिसका असर बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और जोधपुर संभाग के कई जिलों में दिखने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में दिन का तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा था, जो लू की स्थिति को दर्शाता है। लेकिन अब 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज़ हवाएं, मेघगर्जन और छिटपुट वर्षा इन हालातों में कुछ राहत ला सकती हैं।
तेज आंधी और बारिश से मौसम में बदलाव:
राजस्थान के कई जिलों में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। खासकर चूरू, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, दौसा, धौलपुर, करौली और सवाईमाधोपुर जिलों में तेज़ अंधड़, बिजली गिरने और हल्की वर्षा की संभावना जताई गई है।
रात 1 बजे ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया जिसमें तेज़ हवाएं (40-50 किमी/घंटा) और आकाशीय बिजली का खतरा बताया गया।
सुबह 4 बजे येलो अलर्ट जारी हुआ जिसमें सतही हवाएं (30-40 किमी/घंटा), हल्की बारिश और बादलों की गर्जना संभावित है।
मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और खुले में ना रहने की सलाह दी है, विशेषकर उन क्षेत्रों में जहां आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।
14-15 अप्रैल से फिर बढ़ेगा तापमान:
हालांकि यह राहत ज्यादा लंबी नहीं चलेगी। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 14 और 15 अप्रैल से तापमान में फिर से तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। खासकर दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में एक बार फिर से हीटवेव स्पेल की शुरुआत होने की संभावना है। इसका मतलब है कि गर्मी और लू का दौर फिर से लौट सकता है। राजस्थान में अप्रैल के दूसरे सप्ताह में मौसम का यह उतार-चढ़ाव फसलों, स्वास्थ्य और दैनिक जीवन पर असर डाल सकता है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह समय अत्यंत संवेदनशील है, और लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां बरतनी चाहिए। खुले में काम करने वाले मजदूरों, किसानों और राहगीरों को विशेष सतर्कता की आवश्यकता है।
जनता से अपील:
राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग ने नागरिकों से मौसम की हर अपडेट पर नजर रखने और मौसम विभाग की सलाह के अनुसार सतर्क रहने को कहा है। लोग ज़रूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें और अधिक धूप व तेज़ हवाओं से बचें।