latest-newsजयपुरराजस्थान

गर्मियों में रेलवे की सौगात: राजस्थान होकर चलेंगी दो नई समर स्पेशल ट्रेनें

गर्मियों में रेलवे की सौगात: राजस्थान होकर चलेंगी दो नई समर स्पेशल ट्रेनें

शोभना शर्मा।  गर्मियों की छुट्टियों में लंबी दूरी की रेल यात्राएं करने वालों के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने बड़ी राहत की घोषणा की है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ और मांग को देखते हुए रेलवे ने राजस्थान होकर गुजरने वाली दो नई समर स्पेशल ट्रेनें शुरू करने का फैसला लिया है। ये दोनों ट्रेनें राजस्थान को दक्षिण भारत के प्रमुख शहरों से जोड़ेंगी, जिससे शेखावाटी, मारवाड़ और मेवाड़ क्षेत्र के यात्रियों को सीधा और सुगम सफर मिलेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा शुरू की गई इन दो विशेष ट्रेनों में पहली है हिसार-काचीगुड़ा (हैदराबाद) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, और दूसरी है मैसूरु-भगत की कोठी (जोधपुर) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन। दोनों ट्रेनें गर्मियों के दौरान साप्ताहिक रूप से चलाई जाएंगी और इनके समय व रूट को यात्रियों की सुविधा के अनुसार तय किया गया है।

हिसार-काचीगुड़ा वीकली स्पेशल ट्रेन:

यह ट्रेन शेखावाटी क्षेत्र के प्रमुख स्टेशनों—झुंझुनूं, नवलगढ़ और सीकर—से होकर गुजरेगी, जिससे इन इलाकों के यात्रियों को सीधे हैदराबाद तक की यात्रा में सुविधा होगी।

  • 07717 (काचीगुड़ा-हिसार): हर गुरुवार शाम 4:00 बजे काचीगुड़ा से प्रस्थान कर शनिवार दोपहर 2:05 बजे हिसार पहुंचेगी।

  • 07718 (हिसार-काचीगुड़ा): हर रविवार रात 11:15 बजे हिसार से रवाना होकर मंगलवार रात 10:00 बजे काचीगुड़ा पहुंचेगी।

इस ट्रेन में 20 थर्ड एसी कोच और 2 पावरकार होंगे, जिससे यात्रियों को आरामदायक यात्रा अनुभव मिलेगा।

मुख्य स्टॉपेजों में चिड़ावा, झुंझुनूं, नवलगढ़, सीकर, अजमेर, चित्तौड़गढ़, रतलाम, वडोदरा, भुसावल, नांदेड़ और निज़ामाबाद शामिल हैं।

मैसूरु-भगत की कोठी (जोधपुर) वीकली स्पेशल ट्रेन:

यह ट्रेन दक्षिण भारत के प्रमुख शहरों—बेंगलुरु, पुणे, मुंबई और सूरत—को जोधपुर से जोड़ेगी, जिससे राजस्थान के यात्रियों को सीधी और तेज सुविधा मिलेगी।

  • 06533 (मैसूरु-जोधपुर): हर सोमवार रात 9:20 बजे मैसूरु से प्रस्थान कर बुधवार शाम 5:00 बजे जोधपुर पहुंचेगी।

  • 06534 (जोधपुर-मैसूरु): हर गुरुवार रात 10:30 बजे भगत की कोठी से रवाना होकर शनिवार शाम 5:20 बजे मैसूरु पहुंचेगी।

ट्रेन के मुख्य स्टॉपेज होंगे—बेंगलुरु, यशवंतपुर, पुणे, कल्याण, सूरत, वडोदरा, साबरमती, महेसाणा, आबूरोड, फालना, मारवाड़ जंक्शन और पाली

इस ट्रेन में 16 थर्ड एसी कोच और 2 गार्ड कोच होंगे, जो लंबे सफर को आरामदायक बनाएंगे।

रेलवे की योजना और अपील:

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि यात्रियों की मांग और गर्मियों में ट्रैफिक को देखते हुए समर स्पेशल ट्रेनों की संख्या में लगातार वृद्धि की जा रही है। पिछले एक महीने में 12 से अधिक स्पेशल ट्रेनें घोषित की जा चुकी हैं, और आने वाले दिनों में और सेवाएं जोड़ी जा सकती हैं। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया चैनलों पर नियमित रूप से अपडेट्स चेक करते रहें, ताकि कोई भी सूचना छूट न जाए और वे अपनी यात्रा को बेहतर ढंग से प्लान कर सकें।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading