शोभना शर्मा, अजमेर। शनिवार का दिन अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के 195 जरूरतमंद परिवारों के लिए उम्मीद की किरण लेकर आया, जब राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विवेकानुदान एवं स्वेच्छानुदान कोटे से लगभग 10 लाख रुपये की सहायता राशि वितरित की। यह कार्यक्रम ज्ञान विहार कॉलोनी रोड स्थित के.डी. साहू समारोह स्थल पर आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।
वासुदेव देवनानी ने समारोह के दौरान कहा कि मानव सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है और वे सदैव प्रयासरत रहते हैं कि समाज के वंचित वर्गों तक हर संभव सहायता पहुंचाई जाए। इस आयोजन में जिन 195 परिवारों को लाभ दिया गया, उनमें गरीब, विधवा महिलाएं, प्रतिभाशाली परंतु आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी तथा गंभीर बीमारियों से पीड़ित रोगियों के परिजन शामिल रहे। विशेष उल्लेखनीय है कि इस सहायता वितरण में दो कैंसर पीड़ित परिवारों को 10-10 हजार रुपये, जबकि शेष सभी लाभार्थियों को 5-5 हजार रुपये के चेक प्रदान किए गए। यह सहायता राशि वासुदेव देवनानी के विवेकाधीन कोष से दी गई, जो समाज के पिछड़े और ज़रूरतमंद तबके को उभरने का अवसर प्रदान करती है।
शिक्षा के महत्व पर बल दिया
अपने संबोधन में देवनानी ने शिक्षा को समाज और राष्ट्र के उत्थान का सबसे सशक्त माध्यम बताया। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे जीवन में लक्ष्य बनाकर दृढ़ संकल्प और परिश्रम के साथ आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि गरीबी कभी भी प्रतिभा की राह में बाधा नहीं बननी चाहिए। बच्चों को अच्छे संस्कार मिलें, इसके लिए माता-पिता को सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने गुरुजनों और बड़ों के प्रति सम्मान और आज्ञाकारिता को भी शिक्षा का आवश्यक अंग बताया।
स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की पहल
वासुदेव देवनानी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और सशक्त बनाने के लिए निशुल्क चिकित्सा योजना चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में एक स्पीकर हेल्प डेस्क स्थापित की गई है, जो 24 घंटे कार्यरत रहती है। इस हेल्प डेस्क के माध्यम से अब तक 3000 से अधिक मरीजों को सहायता प्रदान की जा चुकी है।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कोटड़ा क्षेत्र में 50 बेड का सैटेलाइट अस्पताल स्वीकृत किया गया है, जो निकट भविष्य में लोगों को और बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि अजमेर के विभिन्न वार्डों में जनता क्लीनिक खोले गए हैं, जिससे आमजन को सुलभ व प्रभावी चिकित्सा सेवाएं निशुल्क मिल रही हैं।
पेयजल समस्या के समाधान की दिशा में कदम
अजमेर में गर्मी के मौसम में जल संकट की समस्या गंभीर हो जाती है। इसे ध्यान में रखते हुए देवनानी ने जानकारी दी कि हर 48 घंटे में जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं। सरकार और प्रशासन इस दिशा में ठोस कदम उठा रहे हैं ताकि लोगों को गर्मियों में जल संकट से राहत मिल सके।
सक्षम लोगों से सेवा की अपील
अपने वक्तव्य में देवनानी ने समाज के सक्षम नागरिकों से अपील की कि वे जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आएं और सामूहिक सहभागिता से समाज को बेहतर बनाने में योगदान दें। उन्होंने विद्यार्थियों को परस्पर सहयोग और आत्मनिर्भरता की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि मानव जीवन का असली उद्देश्य सेवा में है और हर नागरिक को यह संकल्प लेना चाहिए कि वह एक स्वच्छ, सुंदर और समर्पित अजमेर के निर्माण में योगदान देगा।
समारोह में रही गरिमामयी उपस्थिति
इस कार्यक्रम में राजेश शर्मा, रमेश सोनी, सीताराम शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने देवनानी के इस प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें साधुवाद दिया।