मनीषा शर्मा । रेलवे प्रशासन ने ग्रीष्मावकाश के दौरान यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर मैसूरू-भगत की कोठी (जोधपुर) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह विशेष रेलगाड़ी 7 अप्रैल से 29 मई 2025 तक चलेगी और कुल 8-8 ट्रिप्स करेगी। इससे गर्मियों में बढ़ी हुई मांग के चलते लंबी वेटिंग लिस्ट से राहत मिलने की उम्मीद है।
मैसूरू से भगत की कोठी जाने वाली स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 06533) हर सोमवार रात 21:20 बजे रवाना होगी और बुधवार शाम 17:00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसका संचालन 7 अप्रैल से शुरू होकर 26 मई तक किया जाएगा।
वहीं भगत की कोठी से मैसूरू के लिए वापसी ट्रेन (गाड़ी संख्या 06534) हर गुरुवार रात 22:30 बजे चलेगी और शनिवार शाम 17:20 बजे मैसूरू पहुंचेगी। यह ट्रेन 10 अप्रैल से 29 मई तक आठ फेरों में चलाई जाएगी।
इस ट्रेन में कुल 18 कोच होंगे, जिसमें 16 थर्ड एसी कोच और 2 गार्ड कोच शामिल हैं। विशेष रूप से थर्ड एसी में यात्रा करने वाले यात्रियों को इससे अधिक सुविधा मिलेगी और लंबी प्रतीक्षा सूची से राहत मिलेगी।
यह ट्रेन कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहरेगी, जिनमें बेंगलुरू, यशवंतपुर, पुणे, सूरत, वडोदरा, आबूरोड, फालना, मारवाड़ जंक्शन, पाली मारवाड़ और लूनी जैसे प्रमुख स्टेशन शामिल हैं। इससे देश के दक्षिण और पश्चिमी हिस्सों के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को विशेष लाभ मिलेगा।
जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के अनुसार, यह कदम गर्मियों की भीड़ को देखते हुए उठाया गया है जिससे यात्री आरामदायक और वेटिंग फ्री यात्रा का आनंद ले सकें।