शोभना शर्मा, अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में खाली पदों पर भर्ती की मांग को लेकर अधिकारी और कर्मचारी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार को भी दूसरे दिन पेन डाउन हड़ताल जारी रही। आयोग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सरकार और प्रशासन ने इस मामले में ठोस कदम नहीं उठाया, तो 7 अप्रैल से सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे और अनशन भी किया जाएगा।
संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष दयाकर शर्मा और मंत्रालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रवीण मीणा ने जानकारी दी कि सरकार के निर्देश पर आयोग में परीक्षाएं, परिणाम, इंटरव्यू और डीपीसी जैसे कार्य लगातार हो रहे हैं। लेकिन आयोग में रिक्त पदों के सर्जन को लेकर कार्मिक लंबे समय से ज्ञापन सौंप रहे हैं, इसके बावजूद सरकार और आयोग प्रशासन ने अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया है।
इससे पहले कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया था। अब आंदोलन के अगले चरण में दो दिवसीय पेन डाउन हड़ताल की गई है, जिसका असर आयोग के परीक्षा अनुभाग, इंटरव्यू प्रक्रिया और सामान्य प्रशासनिक कार्यों पर साफ देखने को मिला।
कर्मचारियों ने साफ तौर पर कहा है कि यदि उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गईं, तो वे 7 अप्रैल से सामूहिक अवकाश पर जाएंगे और जरूरत पड़ी तो अनिश्चितकालीन अनशन भी करेंगे। आयोग में लगातार बढ़ते कार्यभार के बावजूद नई नियुक्तियां नहीं होने से कर्मचारियों में भारी असंतोष है। यह आंदोलन न केवल आयोग के कार्यों को प्रभावित कर रहा है, बल्कि परीक्षार्थियों और अभ्यर्थियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब देखना यह होगा कि सरकार इस पर क्या रुख अपनाती है।