latest-newsजयपुरराजस्थान

राजस्थान पशु परिचर भर्ती परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी

राजस्थान पशु परिचर भर्ती परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी

मनीषा शर्मा।  राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने पशु परिचर भर्ती परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 3 लाख 82,000 अभ्यर्थी पात्र घोषित हुए हैं। परीक्षा में 10 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे, लेकिन फिलहाल मेरिट लिस्ट तकनीकी कारणों से जारी नहीं हो पाई है। बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया है कि मेरिट लिस्ट शुक्रवार तक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।

प्रमुख बातें और आगे की प्रक्रिया

  • पात्रता:
    RSSB ने पशु परिचर भर्ती परीक्षा में कुल 3 लाख 82,000 अभ्यर्थियों को पात्र घोषित किया है। इसके बाद, पशुपालन विभाग द्वारा इन अभ्यर्थियों में से दो से तीन गुना संख्या में उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

  • रिजल्ट चेक करने का तरीका:
    अभ्यर्थी अपनी परीक्षा के रिजल्ट और कटऑफ चेक करने के लिए RSSB की ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जा सकते हैं। वेबसाइट पर Animal Attendant Result के लिंक पर क्लिक करके पीडीएफ फाइल खोलें। अपनी रोल नंबर के आधार पर रिजल्ट और कटऑफ चेक करें।

  • तकनीकी समस्या:
    हालांकि कुल 3 लाख से अधिक अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी होने के कारण वर्तमान में वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड नहीं हो पाया है। अभ्यर्थियों को बताया गया है कि मेरिट लिस्ट शुक्रवार तक वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगी।

पृष्ठभूमि जानकारी

पिछले साल, राजस्थान में 1, 2 और 3 दिसंबर को 6433 पदों के लिए पशु परिचर भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें पूरे प्रदेश से 17,63,897 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। हालांकि, परीक्षा में शामिल होने के लिए 10,52,565 अभ्यर्थी ही पहुंचे थे। इसके बाद 24 जनवरी को आंसर शीट जारी की गई थी, जिस पर आपत्तियाँ भी मांगी गई थीं। आज फाइनल रिजल्ट जारी होने से अब आगे पशुपालन विभाग द्वारा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फाइनल पोस्टिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

अभ्यर्थियों के लिए सुझाव

  • वेबसाइट पर अपडेट चेक करें:
    अभ्यर्थी नियमित रूप से RSSB की वेबसाइट पर अपडेट देखते रहें। मेरिट लिस्ट शुक्रवार तक अपलोड कर दी जाएगी।

  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तैयारी:
    पात्र अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिए आवश्यक दस्तावेज तैयार रखनी चाहिए, क्योंकि पशुपालन विभाग द्वारा वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

  • कटऑफ और अन्य जानकारियाँ:
    अपनी रोल नंबर के आधार पर रिजल्ट पीडीएफ में उपलब्ध कटऑफ और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी अवश्य चेक करें।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading