शोभना शर्मा। राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर गुजरात के सूरत में मरुधर मैदान, गोडादरा में 11,000 महिलाओं ने एक साथ घूमर नृत्य कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। यह रिकॉर्ड वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ, जिससे राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली।
8 से 70 साल की महिलाओं ने किया ऐतिहासिक प्रदर्शन
इस आयोजन में 8 साल की बच्चियों से लेकर 70 साल की बुजुर्ग महिलाएं तक शामिल हुईं। सभी ने पारंपरिक राजस्थानी परिधान पहनकर 20 मिनट तक घूमर नृत्य किया। इस भव्य आयोजन की तैयारी राजस्थान युवा संघ द्वारा एक महीने से की जा रही थी।
जयपुर से आई प्रशिक्षकों की विशेष टीम
इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए जयपुर में पहले घूमर के वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो चुकी महिलाओं की एक पांच सदस्यीय टीम विशेष रूप से सूरत आई थी। इस टीम ने वेसू, पर्वत पाटिया, गोडादरा सहित विभिन्न सोसाइटियों में महिलाओं को घूमर नृत्य का प्रशिक्षण दिया।
राजस्थानी संस्कृति को मिली नई पहचान
घूमर नृत्य राजस्थान की लोकसंस्कृति का अभिन्न हिस्सा है, जिसे इस ऐतिहासिक आयोजन ने वैश्विक मंच पर पहुंचा दिया। 11,000 महिलाओं द्वारा किया गया यह सामूहिक प्रदर्शन राजस्थान की कला और परंपरा को संरक्षित और प्रचारित करने का एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
राजस्थान स्थापना दिवस पर आयोजित यह भव्य आयोजन इतिहास में दर्ज हो गया, जिसने न केवल भारतीय लोकनृत्य की महत्ता को बढ़ाया, बल्कि राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिलाया।